गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार और मतदान दोनों का दौर खत्म हो चुका है. उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो चुका है. 2017 के गुजरात चुनाव में एग्जिट पोल में कौन से पार्टी कहां है, ये अब जगजाहिर है. राज्य के पिछले चुनाव के नतीजों में किसे मिली थी सत्ता, ये देखना भी दिलचस्प है. आप एक्जिट पोल और पिछले कुछ चुनावी नतीजों की तुलना करके आप गुजरात के सियासी समीकरण को समझ सकते हैं.
खास बात यह भी है कि भले ही पिछले तीन चुनाव में नरेंद्र मोदी गुजरात में थे, लेकिन इस बार भी वे दिल्ली की सल्तनत संभालने के साथ-साथ गुजरात में भी पूरी तरह एक्टिव रहे.
2012 में किसे मिली कितनी सीटें
गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटे हैं. 2012 के विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 61 सीटें और बाकी 6 सीटें अन्य के खाते में गई थीं. इस तरह बीजेपी कांग्रेस से 54 सीटें ज्यादा जीतकर सत्ता पर काबिज हुए थी. वोट फीसदी को देखें तो बीजेपी को 48 फीसदी वोट मिले थे और कांग्रेस को करीब 39 फीसदी मिले थे. इस तरह दोनों दलों के बीच महज 10 फीसदी का अंतर था.
2007 में क्या रहा नतीजा?
गुजरात के 2007 के विधानसभा चुनाव को देखेंगे तो राज्य की 182 सीटों में से बीजेपी को 117, कांग्रेस को 59 और अन्य को 6 सीटें मिली थीं. वोट फीसदी के लिहाज से देखेंगे तो 2007 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पास 49 फीसदी और कांग्रेस के हिस्से में 39 फीसदी वोट आए थे. बीजेपी को 2012 की तुलना में 1 फीसदी ज्यादा मिला था. इस तरह बीजेपी और कांग्रेस के बीच 10 फीसदी वोटों अंतर रहा.
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2002 का गुजरात विधानसभा चुनाव पहला था. बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की. 2002 के विधानसभा चुनाव में राज्य की 182 सीटों में 181 सीटों पर चुनाव हुए. इसमें से बीजेपी को 2002 में 127 सीटें और कांग्रेस को 50 सीटें मिली. बीजेपी का अब तक सबसे बेहतर नतीजा भी यही रहा. 2002 के चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा 49.9 फीसदी वोट मिला था.