scorecardresearch
 

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पुलिसकर्मियों ने डाले वोट

चुनाव आयोग ने 29 नवंबर को अलग-अलग जगहों पर वोटिंग के लिए व्यवस्था की है. मालूम हो कि चुनावी ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी सबसे पहले वोट करते हैं और इनके वोटों की गिनती भी सबसे पहले होती है.

Advertisement
X
चुनावी ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने डाले वोट
चुनावी ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने डाले वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. भरूच सहित तमाम जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग बैलट पेपर पर हो रही है. दरअसल 9 और 14 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दो चरणों के लिए जिन सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगनी है, उनके वोट डलवाए जा रहे हैं.

चुनाव आयोग ने 29 नवंबर को अलग-अलग जगहों पर वोटिंग के लिए व्यवस्था की है. मालूम हो कि चुनावी ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी सबसे पहले वोट करते हैं और इनके वोटों की गिनती भी सबसे पहले होती है. 

मोरबी में मोदी बोले- दिल्ली में तुम्हारा आदमी

भरूच हेडक्वार्टर में गुरुवार को पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर वोट डाले. वोट डालने के लिए सुरक्षा कर्मियों की लंबी कतार लगी थी. चुनाव आयोग ने भरूच में 9 दिसंबर को चुनावी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों मतदान का खास इंतजाम किया था. इलेक्शन कमीशन ने जिले में कई जगह पोस्टल बैलेट का बंदोबस्त किया है.

Advertisement

बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है. 9 और 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी.

दूसरी गुजरात के रण में अलग-अलग राजनीतिक दलों का चुनावी अभियान शुरू हो गया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी-अपनी पार्टियों की ओर से चुनावी प्रचार का जिम्मा संभाले हुए हैं. 29 नवंबर से राहुल गांधी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत कर रहे हैं, तो प्रधानमंत्री मोदी ने मोरबी में एक जनसभा को संबोधित किया और जनता से सहयोग मांगा.

Advertisement
Advertisement