पटपड़गंज विधानसभा सीट दिल्ली की चंद हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है और इस बार मुकाबला कांटे का रहा. सूबे के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपनी सियासी किस्मत आजमा रहे थे और उन्हें मुकाबले में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा, लेकिन जीत उन्हीं के खाते में आई.
शुरुआती मतगणना से ही पटपड़गंज सीट पर कांटे की लड़ाई दिख रही थी. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अंत तक संघर्ष करते रहे. हालांकि 13 दौर की मतगणना के बाद सिसोदिया ने वापसी कर ली थी और वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ने 3129 मतों के अंतर से आगे हो गए. इसके बाद उन्होंने बढ़त बनाए रखी और जीत हासिल करने में कामयाब रहे.

10 दौर की मतगणना के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 1223 मतों के अंतर से पीछे चल रहे थे.#DelhiElectionResults: Delhi Deputy CM and Aam Aadmi Party's Manish Sisodia shows victory sign as he leads from Patparganj assembly constituency https://t.co/OFVsRCy9zt pic.twitter.com/52CVfhPyUN
— ANI (@ANI) February 11, 2020
#UPDATE: Delhi: Aam Aadmi Party's Manish Sisodia trailing behind BJP's Ravi Negi, by 1223 votes, after 10th round of counting, in Patparganj assembly constituency
— ANI (@ANI) February 11, 2020

8 दौर के बाद का रुझान
बीजेपी के उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी ने मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी है. कांग्रेस की ओर से लक्ष्मण रावत इस बार मैदान में हैं और तीसरे स्थान पर चल रहे हैं, लेकिन अंतर बहुत ज्यादा है.

इससे पहले, 2015 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के विनोद कुमार बिन्नी को शिकस्त दी थी. डिप्टी सीएम सिसोदिया को 75477 वोट मिले थे जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 46716 मत ही मिले थे.
Patparganj Assembly Seat पर कौन जीता, कौन हारा, जानिए यहां
इस बार करीब 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ है. आयोग ने मतदान के करीब 24 घंटे बाद ये आंकड़े जारी किए, जिस पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए. इस बार दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 672 प्रत्याशी मैदान में थे. इससे पहले, एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत का अनुमान लगाया गया.
आजतक एक्सिस माई इंडिया पोल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया. वहीं, बीजेपी को 2 से 11 सीटें मिलने की संभावना जताई गई, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट न मिलने की बात कही गई.
Delhi Election Results 2020 Live: चुनाव नतीजों से जुड़े सबसे तेज अपडेट्स, जानिए यहां
दिल्ली में 1,47,86,382 मतदाता हैं. राजधानी में पुरुष मतदाताओं की संख्या 81,05,236 है, जबकि 66,80,277 महिलाएं हैं. यहां 869 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं. वहीं, सर्विस वोटरों की कुल संख्या 11,608 है. इसके अलावा 18 और 19 वर्ष के युवाओं की 2,32,815 है.
साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 13313295 वोटर मतदान के लिए रजिस्टर हुए थे. हालांकि, कुल 8936159 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. पिछले चुनाव में करीब 67.12 प्रतिशत लोगों ने वोट किया. पिछले बार कुल 673 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें से 525 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी.