मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर केजरीवाल के अलावा 27 अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं. हालांकि उम्मीदवारों की संख्या और ज्यादा हो सकती थी लेकिन किसी कारणवश वो नामांकन नहीं भर पाए. ऐसे ही कुल 11 उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग के खिलाफ हाई कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है.
हाई कोर्ट ने सभी याचिका स्वीकार कर ली है. कल यानी कि मंगलवार से केस की सुनवाई शुरू होगी.
उम्मीदवारों का आरोप है कि टोकन होने के बावजूद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उन्हें नामांकन पर्चा नहीं भरने दिया. उन्होंने 20 और 21 जनवरी, दोनों दिन नामांकन भरने के कई प्रयास किए थे लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया.
अब वे चाहते हैं कि हाई कोर्ट पूरे मामले में दखल दे और सभी उम्मीदवारों को नामांकन भरने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश जारी करे.
बता दें, मुख्यमंत्री केजरीवाल भी 7 घंटे के लंबे इंतजार के बाद अपना नामांकन दाखिल कर पाए थे. उनका टोकन नंबर 45 था, लिहाजा उनका इंतजार लंबा होता चला गया. बाद में आम आदमी पार्टी के नेता ट्वीट करने लगे कि जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है.
और पढ़ें- दिल्लीः शाह बोले- EVM का बटन इतने गुस्से में दबाना कि करंट शाहीन बाग के अंदर लगे
जाहिर है नामांकन भरने की तारीख खत्म हो चुकी है और अब चुनाव आयोग ने फाइनल लिस्ट भी जारी कर दी है. ऐसे में हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है.