राजधानी दिल्ली के चुनावी दंगल में पाकिस्तान की एंट्री हो गई है. पाकिस्तान सरकार में मंत्री फवाद हुसैन ने एक ट्वीट कर दिल्ली वालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने की अपील की है. पाकिस्तानी मंत्री के ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी आगबबूला हो गई है और दिल्ली वालों से सही जवाब देने को कहा है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा कि पाकिस्तान नरेंद्र मोदी को हराना चाहता है.
पाकिस्तानी मंत्री को जवाब देते हुए संबित पात्रा ने लिखा, ‘पाकिस्तान चाहता है कि बीजेपी हार जाए. पाकिस्तान मोदीजी से क्यों डरा हुआ है? क्योंकि मोदी जी पाकिस्तान के नापाक फैसलों के खिलाफ खड़े होते हैं. सिर्फ इसलिए कि उन्होंने आतंकवाद, आर्टिकल 370 के मसले पर पाकिस्तान का चेहरा दुनिया के सामने रखा. दिल्ली आप फैसला करें’.
So Pakistan wants BJP to be defeated!
Why’s Pakistan so afraid of Modi ji?
Just because Modi ji stands between Pakistan & it’s nefarious designs ..just because Modi ji has exposed how Pak used Art370 to further terrorism,how there’s religious persecution in Pak?
Delhi U Decide!! https://t.co/qGiQZ541PM
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 31, 2020
क्या लिखा था पाकिस्तानी मंत्री ने?
बता दें कि पाकिस्तानी सरकार में मंत्री फवाद हुसैन ने अपने एक ट्वीट में दिल्ली चुनावों का जिक्र किया था. फवाद हुसैन ने लिखा कि भारत के लोगों को नरेंद्र मोदी को हराना चाहिए, जो दिल्ली में चुनाव हारने के दबाव में हैं. नरेंद्र मोदी कश्मीर और नागरिकता कानून के फैसलों के बाद बैलेंस खो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें---- भारी पड़ी बयानबाजी, चुनाव प्रचार में अब तक गिरे बीजेपी के 3 विकेट!
केजरीवाल ने भी दिया करारा जवाब
पाकिस्तानी मंत्री के इस ट्वीट पर जब बीजेपी की ओर से हमला किया गया तो अरविंद केजरीवाल ने भी जवाब दिया. दिल्ली के सीएम ने फवाद चौधरी के ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है, मेरे भी प्रधानमंत्री है. दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं है. पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता.’
इसे भी पढ़ें---- 'आतंकवादी' वाले बयान पर BJP को घेरने के लिए जनता के बीच जाएगी AAP
आपको बता दें कि दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और इसी बीच राजनीतिक दलों में आर-पार की लड़ाई तेज हो गई है. दिल्ली में 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे.