scorecardresearch
 

Delhi Election Counting: मनोज तिवारी बोले- BJP को मिलेंगी 48 सीटें, नतीजे आते ही उठ जाएंगे शाहीन बाग वाले

Delhi Assembly Election Vote Counting: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दावा किया है कि इस बार सभी एग्जिट पोल फेल होंगे और बीजेपी सरकार बनाएगी. बीजेपी सांसद ने एक बार फिर शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों पर निशाना साधा.

Advertisement
X
 Delhi Elections 2020 Counting: चुनाव नतीजों से पहले मनोज तिवारी का बयान (फोटो: FB प्रोफाइल)
Delhi Elections 2020 Counting: चुनाव नतीजों से पहले मनोज तिवारी का बयान (फोटो: FB प्रोफाइल)

  • दिल्ली चुनाव के नतीजों पर मनोज तिवारी का दावा
  • फेल होंगे एग्जिट पोल, बीजेपी बनाएगी सरकार: तिवारी
  • नतीजों के बाद खाली होगा शाहीन बाग: BJP नेता

राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे से आने से पहले भारतीय जनता पार्टी को अभी भी जीत की उम्मीद है. एग्जिट पोल के दावों को नकारते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि हम दिल्ली में 48 सीटें जीत रहे हैं. मनोज ने दावा किया कि एग्जिट पोल कई बार फेल होते हैं, हमने ऐसा पंजाब में होता हुआ देखा है.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा शाहीन बाग प्रदर्शन पर की गई टिप्पणी पर भी मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया दी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही है, लेकिन उन्हें पहले ही कड़ा कदम उठाना चाहिए था. आप देखना कि कल चुनाव नतीजे आने के बाद खुद ही शाहीन बाग वाले उठकर चले जाएंगे. जो वहां कल तक बिरयानी भिजवा रहे थे, वो भी अब वापस चले गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बल्लीमारान के वोटर्स रहे सबसे स्मार्ट, दिल्ली कैंट ने दिखाई सुस्ती, आधे से भी कम बाहर निकले

‘…अभी से सवाल खड़े कर रही AAP’

एग्जिट पोल के दावों को नकारते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एग्जिट पोल का आंकड़ा तीन बजे तक का है. ऐसे में तबतक तो सिर्फ 30 फीसदी वोट पड़ा था, हमें भरोसा है कि उसके बाद का जो वोट है वो बीजेपी के पक्ष का है.

मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी अभी से ही चुनाव आयोग पर सवाल खड़ी कर रही है. क्योंकि प्रशांत किशोर चुनाव के बाद चले गए, इसलिए अब आम आदमी पार्टी को बताने वाला कोई नहीं है. पूरी दिल्ली जानती है कि कहां पर कितना वोट पड़ा है.

बीजेपी नेता ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि इनको बहाना चाहिए...इसलिए अभी से ईवीएम और वोट प्रतिशत पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ये AAP का कैसा चरित्र है.

इसे पढ़ें.... Delhi Elections: Exit Poll में साफ, फिर भी नतीजों से उम्मीद लगाए बैठी है भाजपा

गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव को लेकर आए कई एग्जिट पोल में दावा है कि इस बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने वाली है. जबकि कुछ सर्वे में ऐसा भी बताया गया है कि बीजेपी इस बार फिर 3 या उससे कम पर ही अटक सकती है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement