scorecardresearch
 

केजरीवाल के खिलाफ BJP प्रत्याशी बदलने की अटकलों पर बोले सुनील यादव- मैं ही लडूंगा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी की नजर थी कि भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव मैदान में किसे प्रत्याशी बनाएगी, लेकिन जो नाम सामने आया तो कोई बहुत बड़ा चेहरा नहीं था. 

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सुनील यादव (फाइल फोटो)
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सुनील यादव (फाइल फोटो)

  • केजरीवाल के खिलाफ लड़ रहे हैं सुनील यादव
  • सुनील यादव को अंतिम दिन बनाया गया प्रत्याशी

नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी बदलने की अटकलों के बीच बीजेपी प्रत्याशी सुनील यादव ने आजतक से खास बातचीत में साफ किया कहा कि केजरीवाल के खिलाफ मैं ही चुनाव लड़ूंगा. मैं नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं.

दिल्ली में चुनाव से पहले नामांकन के अंतिम दिन उस समय अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब मीडिया में ऐसा कयास लगाए जाने लगा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपने प्रत्याशी को बदल सकती है.

हालांकि ऐसी खबर आते ही खुद बीजेपी प्रत्याशी सुनील यादव ने स्थिति साफ किया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से घोषित उम्मीदवार सुनील यादव ने कहा कि वही उम्मीदवार रहेंगे. सुनील यादव ने कहा कि मैं ही अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का उम्मीदवार हूं और मैं नई दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ने जा रहा हूं.

Advertisement

उम्मीदवार बदलने की सुगबुगाहट

इससे पहले एएनआई से जुड़े सूत्रों ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपना प्रत्याशी बदल सकती है. बीजेपी ने नई दिल्ली से कुछ देर पहले ही सुनील यादव को प्रत्याशी घोषित किया था.

हालांकि कुछ ही देर में सारे कयास पर विराम लगा दिया गया. बीजेपी ने साफ किया कि सुनील यादव ही केजरीवाल के खिलाफ पार्टी के प्रत्याशी होगे.

दिल्ली के बीजेपी प्रभारी श्याम जाजू ने भी कहा कि हमने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है. और हमें पूरी तरह से उम्मीद है कि चुनाव में जीत उनकी ही होगी.

Advertisement
Advertisement