scorecardresearch
 

दिल्ली के दंगल का अखाड़ा बना मटियाला, केजरीवाल का रोड शो तो अमित शाह करेंगे रैली

Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी से लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने चुनाव अभियान का आगाज बाहरी दिल्ली की मटियाला विधानसभा सीट से किया है. जेपी नड्डा ने बुधवार को यहां बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें जीत के टिप्स दिए तो अमित शाह आज वहां रैली करेंगे. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पहुंचकर AAP प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो किया.

Advertisement
X
Delhi Assembly Election 2020: सीएम अरविंद केजरीवाल
Delhi Assembly Election 2020: सीएम अरविंद केजरीवाल

  • दिल्ली की मटियाला सीट पर मचा घमासान
  • केजरीवाल मटियाला सीट पर किया रोड शो
  • अमित शाह की शाम को मटियाला में रैली

दिल्ली विधानसभा चुनाव का सियासी अखाड़ा बाहरी दिल्ली की मटियाला सीट बन गई है. बीजेपी के अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानभा चुनाव प्रचार अभियान का आगाज बुधवार को मटियाला से किया तो आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज यानी गुरुवार को रोड शो किया. वहीं, शाम को इसी मटियाला सीट पर गृहमंत्री अमित शाह रैली करेंगे और उत्तम नगर में पदयात्रा करके बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे.  

मटियाला सीट पर आम आदमी पार्टी के साथ ही बीजेपी भी अपना पूरा जोर लगा रही है. ऐसे में इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है.बीजेपी ने इस सीट पर अपने पूर्व विधायक राजेश गहलोत को उतारा है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने अपने मौजूदा गुलाब सिंह यादव पर भरोसा जताया है तो कांग्रेस से पूर्व एमएलए सुमेश शौकीन ताल ठोक रहे हैं.

Advertisement

गुलाब यादव के पक्ष में केजरीवाल का रोड शो

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में प्रचार अभियान को धार देने में आम आदमी पार्टी मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जुट गए हैं. गुरुवार को मटियाला विधानसभा क्षेत्र में AAP प्रत्याशी गुलाब सिंह यादव के समर्थन में पहले रोड शो किया और उसके बाद रैली को संबोधित किया. इस दौरान केजरीवाल ने पिछले पांच साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को गिनाया.

बिजली-पानी मुफ्त शिक्षा-स्वास्थ्य बेहतर-केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को अधिकतम लाभ पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया ताकि उनका जीवन समृद्ध बने. हमने बिजली-पानी मुफ्त कर दिया, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर कीं, लेकिन 70 साल से लंबित काम पांच साल में पूरा नहीं हो सकता. ऐसे हमें और समय चाहिए. साथ ही केजरीवाल ने कहा कि मैंने परिवार के बड़े बेटे की तरह काम किया.

शाह करेंगे राजेश गहलोत के पक्ष में रैली

वहीं, बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली चुनाव की जंग को फतह करने का बीढ़ा उठा लिया है. अमित शाह गुरुवार को दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. शाह  मटियाला विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजेश गहलोत के पक्ष में शाम 6 बजे महिला पार्क में रैली करेंगे. इसके बाद वो उत्तम नगर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में पदयात्रा करेंगे.

Advertisement

बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पहली रैली मटियाला में बुधवार को किया था. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जीत के टिप्स दिए हैं. नड्डा यहां से दिल्ली चुनाव प्रचार अभियान का आगाज के लिए रणनीति बना रहे हैं तो शाह ने उन्हें वोटों में तब्दील करने के लिए रोड शो या फिर रैली करने का प्लान बनाया है.

Advertisement
Advertisement