दिल्ली (Delhi Elections 2020) में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने आपत्ति जताए जाने के बाद त्रिनगर से विधायक जितेंद्र सिंह तोमर का टिकट काट दिया है. फर्जी डिग्री विवाद के कारण जितेंद्र तोमर का टिकट काटकर उनकी पत्नी प्रीति तोमर को प्रत्याशी बनाया गया है.
नामांकन के आखिरी दिन आज मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने जितेंद्र तोमर का टिकट काट दिया. इनकी जगह उनकी पत्नी प्रीति तोमर ने आज ही अपना नामांकन दाखिल भी कर दिया.
Preeti Tomar, wife of AAP leader and former state minister Jitendra Tomar to replace him as the candidate from Tri Nagar. Delhi High Court had cancelled MLA election of Jitendra Tomar over false information in affidavit pic.twitter.com/x5qDv6Fmjp
— ANI (@ANI) January 21, 2020
दिल्ली हाई कोर्ट ने पिछले दिनों फर्जी डिग्री विवाद के कारण जितेंद्र तोमर के 2015 के विधानसभा चुनाव को रद्द कर दिया था. इसके बावजूद आम आदमी पार्टी ने जितेंद्र तोमर को इस बार भी प्रत्याशी बनाया. इसके खिलाफ सोमवार को ही बीजेपी चुनाव आयोग पहुंची थी.
इससे पहले सोमवार को दिल्ली की त्रिनगर सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी जितेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से दायर शिकायत में कहा गया कि दिल्ली हाई कोर्ट ने जितेंद्र सिंह तोमर की डिग्री को फर्जी पाया था, लेकिन आम आदमी पार्टी ने फिर से त्रिनगर से जितेंद्र सिंह तोमर को उम्मीदवार बना दिया.
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल में विजय गोयल के अलावा हरदीप सिंह पुरी और हरीश खुराना शामिल थे जिन्होंने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई.
मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा
जितेंद्र सिंह तोमर 2015 में त्रिनगर से आम आदमी पार्टी के विधायक चुने गए थे. इस बार भी आम आदमी पार्टी ने उन्हें त्रिनगर सीट से ही मैदान में उतारा था. केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री रहे जितेंद्र तोमर को 2016 में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन पर आरोप था कि उनकी डिग्री फेक है.
फर्जी डिग्री विवाद बढ़ने पर 2015 में तोमर को मंत्री पद से तब इस्तीफा देना पड़ा था. बाद में वह जमानत पर रिहा हो गए थे.
जितेंद्र तोमर पर 2015 के चुनाव में नामांकन दाखिल करते समय जाली प्रमाणपत्र पेश करने का भी आरोप है. जांच के दौरान तोमर ने कथित तौर पर पुलिस को बताया था कि उनके भाई ने उन्हें फर्जी डिग्री प्राप्त करने में मदद की थी.