दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के चर्चित चेहरे और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने नामांकन भरने से पहले पदयात्रा निकालकर लोगों से वोट देने की अपील की. गुरुवार को मनीष सिसोदिया पार्टी समर्थकों के साथ पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग गलियों में पहुंचे. इस दौरान सिसोदिया ने नामांकन से पहले बद्रीनाथ मंदिर में पूजा भी की.
मनीष सिसोदिया ने 'आजतक' से बातचीत में कहा, '5 साल पूरी मेहनत से काम किया है, चुनाव में कामकाज के दम पर वोट मांगने निकला हूं, पटपड़गंज की जनता ने विधायक बनाया और शिक्षा मंत्री भी. हर गली में जीत का आशीर्वाद मिलेगा. ये पहला चुनाव है, जो काम के आधार पर होगा. जब भी नामांकन के लिए जाता हूं, पटपड़गंज की जनता का आशीर्वाद लेकर जाता हूं.'
दिल्ली की पटपड़गंज सीट से मैदान में हैं डिप्टी सीएम @msisodia, नामंकन दाखिल किया
पूरा कार्यक्रम: https://t.co/COW8XhD8Xm#LunchBreak @MinakshiKandwal@PankajJainClick #DelhiElections2020 pic.twitter.com/btZeoLlvuH
— आज तक (@aajtak) January 16, 2020
बीजेपी और कांग्रेस से चुनौती के सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी ने नगर निगम में ऐसा कोई काम नहीं किया, जो गिना सकें, जबकि केजरीवाल सरकार का काम दिल्ली का मॉडल बन गया है. बातचीत के दौरान 70 में से कितनी सीट जीतने के सवाल पर मनीष सिसोदिया '67 पार' का नारा देते नजर आए.
आम आदमी पार्टी में कांग्रेस से आए लोगों को उम्मीदवार बनाए जाने पर सिसोदिया ने कहा, 'कोई नुकसान नहीं है, जो चेहरे पुराने हैं या नए पार्टी में आए हों उनकी लोकप्रियता और समाज मे स्वीकृति को देखकर टिकट दिया गया है.
मेनिफेस्टो के सवाल पर मनीष सिसोदिया ने 'आजतक ' से कहा, 'जल्द ही मेनिफेस्टो आएगा. केजरीवाल सरकार ने सस्ती बिजली, बस की मुफ्त सेवा, साफ पानी दिया है. अब दिल्ली को मॉडर्न सिटी बनाने की पहल होगी.'