scorecardresearch
 

Delhi Election 2020: बीजेपी का चुनावी संडे, नीतीश कुमार और चिराग पासवान भी वोट मांगने उतरे

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ जनसभा को संबोधित किया. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी सभा की.

Advertisement
X
गृह मंत्री अमित शाह और नीतीश कुमार फोटो-PTI
गृह मंत्री अमित शाह और नीतीश कुमार फोटो-PTI

  • दिल्ली के दंगल में बीजेपी ने झोंकी ताकत
  • चुनाव प्रचार में अब बचे हैं सिर्फ चार दिन

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार खत्म होने में अब केवल 4 दिनों का समय बचा है. रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने चुनावी प्रचार में पूरी ताकत के साथ उतरी. NDA के नेता भी दिल्ली के दंगल में बीजेपी की जीत का रास्ता तय करने पहुंचे. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी मैदान में उतरेंगे.

रविवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ जनसभा को संबोधित किया. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी सभा की. इस कड़ी में 3 फरवरी को जहां वजीरपुर में नीतीश कुमार सभा को संबोधित करेंगे तो 5 फरवरी को सीमापुरी में चिराग पासवान की सभा होगी.

Advertisement

कांवड़ियों पर हमला करने वालों को योगी की सीधी चेतावनी- गोली का सामना करना होगा

दिल्ली कैंट एरिया से शुरू किया 'जनसंपर्क अभियान'

गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली कैंट इलाके में 'जनसंपर्क अभियान' शुरू किया था. वहीं, बुराड़ी में अमित शाह ने सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कई बार राज्य सरकारों के बीच विभिन्न विकास कार्यों को लेकर स्पर्धा होती है, लेकिन कहीं पर भी दिल्ली सरकार का पहला नंबर नहीं आया. लेकिन अगर झूठ बोलने की कहीं स्पर्धा हो जाए तो उसमें केजरीवाल पहले नंबर पर आएंगे.

खुद की तारीफ करते हैं, काम नहींः नीतीश कुमार

इस जनसभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने भी केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में न सड़क है, न पानी है, फिर केजरीवाल ने क्या किया है? इससे पहले संगम विहार सभा में भी नीतीश कुमार ने केजरीवाल को घेरा था. उन्होंने कहा कि  कुछ लोग खुद अपनी तारीफ करते हैं, लेकिन कोई काम नहीं करते हैं.

कैलाश विजयवर्गीय बोले- 'नशा इतना भी न हो कि मोदी जैसे शादी ही न करें'

शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने से फुर्सत नहींः सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिल्ली के बदरपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शन के नाम पर दिल्ली में अव्यवस्था फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल शाहीन बाग में असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दे रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने से फुर्सत नहीं है.

Advertisement

जावड़ेकर ने आदर्शनगर में किया डोर-टू-डोर कैंपेन

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने डोर-टू-डोर कैंपेन किया. जावड़ेकर आदर्शनगर विधानसभा क्षेत्र में लोगों के घर-घर जाकर बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार भाटी के लिए वोट मांगा.  

केजरीवाल ने किया पलटवार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी उम्मीदवार के प्रचार के लिए किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. इसके बाद उन्होंने विश्वास नगर में जनसभा की, जहां उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर खरीदा, लेकिन केजरीवाल ने हेलीकॉप्टर नहीं खरीदा, उस पैसे से बिजली पानी मुफ्त कर दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा कि अब वो हमें आकर बताएंगे स्कूल और अस्पताल खराब हैं. गोरखपुर के अस्पताल के बारे में सारी जनता जानती है.

Advertisement
Advertisement