scorecardresearch
 

दिल्ली चुनाव: नामांकन प्रक्रिया आज से, सिर्फ 7 दिन में घोषित होंगे सारे कैंडिडेट

दिल्ली विधानसभा चुनाव की कुल 70 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है, जो 21 जनवरी तक चलेगी. कैंडिडेट सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होंगे और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.

Advertisement
X
मनोज तिवारी, अरविंद केजरीवाल, सुभाष चोपड़ा
मनोज तिवारी, अरविंद केजरीवाल, सुभाष चोपड़ा

  • दिल्ली में 21 जनवरी तक कर सकेंगे नामांकन
  • दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान, 11 को नतीजे

दिल्ली विधानसभा चुनाव की कुल 70 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है, जो 21 जनवरी तक चलेगी. कैंडिडेट सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच 22 जनवरी को होगी जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 24 जनवरी है. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होंगे और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.

70 सीटों के लिए 13750 बूथ

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 2689 केंद्रों पर 13750 बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदाता वोट डाल सकेंगे. दिल्ली चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है, लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. हालांकि बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपने-अपने प्रत्याशी के नामों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.

Advertisement

कैंडिडेट की नहीं आई लिस्ट

माना जा रहा है कि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची मंगलवार को जारी कर सकती है. आम आदमी पार्टी दो हिस्सों में अपने कैंडिडेट के नामों की घोषणा करेगी. वहीं, पिछले दो दशक से सत्ता से दूर बीजेपी मजबूत कैंडिडेट के चयन के लिए पार्टी में लगातार बैठकों का दौर जारी है. हालांकि बीजेपी ने अभी तक कोई सूची जारी नहीं की है. संभावना है कि इस सप्ताह में बीजेपी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी.

कांग्रेस जारी कर सकती है लिस्ट

कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द जारी कर सकती है. कांग्रेस दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन दोहराने के लिए अपने दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने का प्लान बनाया है. हालांकि चुनाव घोषणा के बाद से कांग्रेस के पूर्व विधायक पार्टी का साथ छोड़कर आम आदमी पार्टी को दामन थाम रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में तीसरा बड़ा झटका लगा है.  

गौरतलब है कि दिल्ली में 2015 के विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्ष का सफाया कर दिया था. दिल्ली की 70 में से आम आदमी पार्टी को 67 सीटें मिली थी और बीजेपी को महज 3 सीटों से संतोष करना पड़ा था जबकि कांग्रेस का दिल्ली में खाता भी नहीं खुल सका था.

Advertisement
Advertisement