दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मॉडल टाउन विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. पर्चा भरने के बाद वह जमकर गरजे और मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा. मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल सरकार की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 11 तारीख को 11 बजे सीएम का इस्तीफा लूंगा.
उन्होंने कहा कि आप का जो सीएम कहता था कि चपरासी रखने की पावर नहीं है, आज वह दिल्ली को जलाने वाले दंगाइयों को सरकारी नौकरी बांट रहा है. पांच लाख रुपये दिए जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और सांसद विजय गोयल के साथ नामांकन करने पहुंचे कपिल ने कहा कि केजरीवाल कभी अन्ना- अन्ना करते थे, लेकिन आज वह जिन्ना-जिन्ना कर रहे हैं.
शाहीन बाग और जेएनयू का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि अगर मॉडल टाउन की जनता इस आग को यहां तक फैलने से बचाना चाहती है तो उसे भाजपा को चुनना होगा. भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा के अलावा सांसद विजय गोयल ने भी केजरीवाल सरकार की आलोचना की और कहा कि हम इस सरकार में हुई गड़बड़ियों की जांच कराएंगे. उन्होंने दिल्ली के ट्रांसपोर्ट भवन में पिछले दिनों लगी आग का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें भी कहीं ना कहीं साजिश है.
केजरीवाल के सामने कमजोर उम्मीदवार पर क्या बोले गोयल
इस दौरान विजय गोयल से यह भी पूछा गया कि भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने उम्मीदवार उतारने में इतनी देर कर दी और उसके बाद कहा जा रहा है कि उम्मीदवार बहुत कमजोर है. इस सवाल पर विजय गोयल ने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी को अपनी चिंता करनी चाहिए. हम बेहद मजबूती के साथ यह चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी.