scorecardresearch
 

Delhi Election: पर्चा भरते ही गरजे कपिल मिश्रा- 11 तारीख को 11 बजे लूंगा केजरीवाल का इस्तीफा

दिल्ली के 2015 विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के टिकट पर मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए कपिल मिश्रा ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद मिश्रा ने सीएम केजरीवाल पर जमकर हमला बोला.

Advertisement
X
भाजपा के कपिल मिश्रा ने भरा पर्चा
भाजपा के कपिल मिश्रा ने भरा पर्चा

  • सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
  • कहा- अन्ना-अन्ना करने वाले अब जिन्ना-जिन्ना कर रहे

दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मॉडल टाउन विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. पर्चा भरने के बाद वह जमकर गरजे और मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा. मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल सरकार की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 11 तारीख को 11 बजे सीएम का इस्तीफा लूंगा.

उन्होंने कहा कि आप का जो सीएम कहता था कि चपरासी रखने की पावर नहीं है, आज वह दिल्ली को जलाने वाले दंगाइयों को सरकारी नौकरी बांट रहा है. पांच लाख रुपये दिए जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और सांसद विजय गोयल के साथ नामांकन करने पहुंचे कपिल ने कहा कि केजरीवाल कभी अन्ना- अन्ना करते थे, लेकिन आज वह जिन्ना-जिन्ना कर रहे हैं.

Advertisement

शाहीन बाग और जेएनयू का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि अगर मॉडल टाउन की जनता इस आग को यहां तक फैलने से बचाना चाहती है तो उसे भाजपा को चुनना होगा. भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा के अलावा सांसद विजय गोयल ने भी केजरीवाल सरकार की आलोचना की और कहा कि हम इस सरकार में हुई गड़बड़ियों की जांच कराएंगे. उन्होंने दिल्ली के ट्रांसपोर्ट भवन में पिछले दिनों लगी आग का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें भी कहीं ना कहीं साजिश है.

केजरीवाल के सामने कमजोर उम्मीदवार पर क्या बोले गोयल

इस दौरान विजय गोयल से यह भी पूछा गया कि भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने उम्मीदवार उतारने में इतनी देर कर दी और उसके बाद कहा जा रहा है कि उम्मीदवार बहुत कमजोर है. इस सवाल पर विजय गोयल ने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी को अपनी चिंता करनी चाहिए. हम बेहद मजबूती के साथ यह चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी.

Advertisement
Advertisement