scorecardresearch
 

Delhi Election: दिल्ली फतह के लिए बीजेपी का 'प्लान 5000', टॉप 100 नेता संभालेंगे कमान

प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने बाद बीजेपी दिल्ली की सियासी जंग जीतने के लिए चक्रव्यूह रचना कर रही है. दिल्ली में 22 सालों से सत्ता का वनवास झेल रही बीजेपी ने राजधानी में 5000 सभाएं करने की योजना बनाई है. इसके अलावा दिल्ली बीजेपी ने आलाकमान से मांग की है कि पीएम मोदी दिल्ली में कम से कम दर्जन भर चुनावी सभाएं करें.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और बीजेपी सांसद विजय गोयल (फोटो-एएनआई)
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और बीजेपी सांसद विजय गोयल (फोटो-एएनआई)

  • दिल्ली में बीजेपी की 5000 सभाएं
  • पार्टी के सौ टॉप नेता करेंगे प्रचार
  • पीएम से दर्जन भरने रैली की मांग

प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने बाद बीजेपी दिल्ली की सियासी जंग जीतने के लिए चक्रव्यूह रचना कर रही है. दिल्ली में 22 सालों से सत्ता का वनवास झेल रही बीजेपी ने राजधानी में 5000 जनसभाएं करने की योजना बनाई है.  इसके अलावा दिल्ली बीजेपी ने आलाकमान से मांग की है कि पीएम मोदी दिल्ली में कम से कम दर्जन भर चुनावी सभाएं करें.

5000 सभाएं, मोदी की दर्जन भर रैलियां

दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व को चुनौती देने के लिए BJP हर दांव चल रही है. बीजेपी केजरीवाल के चेहरे के सामने सीधे पीएम मोदी को खड़ा कर रही है. इसी सिलसिले में दिल्ली बीजेपी ने आलाकमान से अपील की है कि दिल्ली में पीएम मोदी 10 से 12 रैलियां करें. बीजेपी दिल्ली की 70 विधानसभाओं में 5000 जनसभाएं करने जा रही है.

Advertisement

100 टॉप नेता करेंगे प्रचार

पीएम मोदी के अलावा बीजेपी दिल्ली में करीब सौ बड़े नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से चुनाव प्रचार करवाएगी. बीजेपी आलाकमान का यह सख्त निर्देश है कि पार्टी के नेता छोटी-छोटी सभाएं करें और हर सभा में 200 से 250 लोगों से ही संवाद करें. बीजेपी का मानना है कि इससे मतदाताओं से पार्टी सीधा संवाद स्थापित कर सकेगी.

बूथ और मंडल कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद

इसके अलावा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली के सभी 70 विधानसभा के बूथ और मंडल कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. जेपी नड्डा अबतक 17 विधानसभा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुके हैं. जेपी नड्डा आज भी 2 विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने के लिए लगातार जोर लगा रहे हैं. बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली की 70 में से 57 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान है, वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी.

Advertisement
Advertisement