scorecardresearch
 

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को किया निलंबित

कांग्रेस ने पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता महाबल मिश्रा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में महाबल मिश्रा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से महाबल मिश्रा को निलंबित कर दिया है.

Advertisement
X
कांग्रेस ने पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा ने अभी हाल ही में AAP से जुड़े थे
कांग्रेस ने पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा ने अभी हाल ही में AAP से जुड़े थे

  • पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का लगा आरोप
  • महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा AAP में शामिल हुए थे

कांग्रेस ने पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता महाबल मिश्रा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में महाबल मिश्रा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से महाबल मिश्रा को निलंबित कर दिया है.

पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको की ओर से जारी बयान के मुताबिक मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. कहा गया है कि वह दिल्ली चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी का वादा- दिल्ली में सत्ता में आए तो मुफ्त बिजली-पानी की योजना रखेंगे जारी

Advertisement

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले कांग्रेस नेता राम सिंह नेताजी और विनय मिश्रा 13 जनवरी को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए थे. राष्ट्रीय राजधानी में मतदान 8 फरवरी को होना है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा और बदरपुर से दो बार विधायक रहे नेताजी AAP में शामिल हो गए.

ये भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल को आतंकी कहकर क्या बीजेपी ने कर दी गोत्र वाली गलती?

राम सिंह नेताजी पहली बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीतकर विधायक बने थे, दूसरी बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर जीते। उसके बाद कांग्रेस में शामिल हो गए. उनके पार्टी छोड़ने का झटका कांग्रेस को तब लगा है, जब इससे ठीक एक दिन पहले मटिया महल से पांच बार विधायक रहे शोएब इकबाल भी आप में शामिल हो गए. इससे पहले, वर्ष 2019 में चार बार 1998, 2003, 2008 और 2013 में कांग्रेस के विधायक रहे प्रहलाद सिंह साहनी भी आम आदमी पार्टी के सदस्य बन गए थे.

Advertisement
Advertisement