कांग्रेस ने पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता महाबल मिश्रा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में महाबल मिश्रा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से महाबल मिश्रा को निलंबित कर दिया है.
INC COMMUNIQUE
Important Announcement pic.twitter.com/GDvKP6kwEw
— INC Sandesh (@INCSandesh) January 31, 2020
पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको की ओर से जारी बयान के मुताबिक मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. कहा गया है कि वह दिल्ली चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी का वादा- दिल्ली में सत्ता में आए तो मुफ्त बिजली-पानी की योजना रखेंगे जारी
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले कांग्रेस नेता राम सिंह नेताजी और विनय मिश्रा 13 जनवरी को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए थे. राष्ट्रीय राजधानी में मतदान 8 फरवरी को होना है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा और बदरपुर से दो बार विधायक रहे नेताजी AAP में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल को आतंकी कहकर क्या बीजेपी ने कर दी गोत्र वाली गलती?
राम सिंह नेताजी पहली बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीतकर विधायक बने थे, दूसरी बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर जीते। उसके बाद कांग्रेस में शामिल हो गए. उनके पार्टी छोड़ने का झटका कांग्रेस को तब लगा है, जब इससे ठीक एक दिन पहले मटिया महल से पांच बार विधायक रहे शोएब इकबाल भी आप में शामिल हो गए. इससे पहले, वर्ष 2019 में चार बार 1998, 2003, 2008 और 2013 में कांग्रेस के विधायक रहे प्रहलाद सिंह साहनी भी आम आदमी पार्टी के सदस्य बन गए थे.