दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए. विनय मिश्रा 2013 के चुनाव में पालम विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन वह अपनी जमानत भी नहीं बचा सके थे.
महाबल मिश्रा के बेटे विनय के अलावा बदरपुर के पूर्व विधायक राम सिंह, जय भगवान और दीपू चौधरी भी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.
Delhi: Former Badarpur MLA Ram Singh, Vinay Mishra, son of former Congress MP Mahabal Mishra; Jai Bhagwan and Deepu Chaudhary join Aam Aadmi Party (AAP) pic.twitter.com/XMaRyZkY4Y
— ANI (@ANI) January 13, 2020
विनय मिश्रा को पार्टी में शामिल किए जाने पर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका पार्टी में जोरदार अंदाज में स्वागत किया.
कॉंग्रेस पार्टी से पालम विधानसभा से चुनाव लड़ चुके युवा नेता विनय कुमार मिश्र जी ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थामा। पार्टी की नीतियों से और हमारी सरकार के कामों से प्रभावित हो कर वो हमारे परिवार में शामिल हो रहे हैं। उनका आम आदमी पार्टी में तहेदिल से स्वागत है। pic.twitter.com/Xws6kU4fpE
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 13, 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही सभी दलों में टिकट बंटवारे को लेकर जोड़तोड़ शुरू हो गई है. कांग्रेस अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाने की जद्दोजहद कर रही है. ऐसे में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के बेटे-बेटियां अपने-अपने पिता और परिवार की सियासी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाना चाहते हैं.
ऐसी खबर थी कि पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद रहे महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा द्वारका विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे.
पार्षद से सांसद तक का सफर
महाबल मिश्रा दिल्ली में पार्टी का पूर्वांचली चेहरा माने जाते हैं और उन्होंने पार्षद से सांसद तक का सफर तय किया है. महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा 2013 में पालम सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन जीत नहीं सके.
अब एक बार उन्होंने टिकट की दावेदारी की है, लेकिन इस बार वो पालम के बजाय द्वारका सीट से किस्मत आजमाना चाहते हैं, लेकिन अब उनके आम आदमी पार्टी में चले जाने के पीछे माना जा सकता है कि कांग्रेस इस बार उनको टिकट नहीं देने के मूड में रही हो.