अपने बयानों के लिए चर्चित रहने वाले महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक नानाभाऊ पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा है, ''मैं मोदी को मार सकता हूं, पीट सकता हूं और उसे गाली भी दे सकता हूं.'' हालांकि, विवाद बढ़ते ही पटोले अब सफाई देने लगे हैं.
नाना पटोले ने अपने स्पष्टीकरण कहा, ''मैं मोदी नाम के एक स्थानीय गुंडे की बात कर रहा था. मेरे विधानसभा क्षेत्र के कई लोगों ने उनके बारे में शिकायत की थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने शरारत से बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया.'' पटोले ने कहा, ''मैं एक बार फिर स्पष्ट कर दूं कि मैं पीएम मोदी की बात नहीं कर रहा था, बल्कि स्थानीय गुंडे मोदी की बात कर रहा था.''
माझ्या मतदारसंघातील मोदी नावाच्या स्थानिक गुंडाबाबत नागरिकांनी माझ्याकडे तक्रारी केल्या असता मी त्यांच्याशी बोलतानाचा व्हिडीओ खोडसाळपणे सोशल मीडियावर व्हायरल केला जात आहे.
— Nana Patole (@NANA_PATOLE) January 17, 2022
मी पुन्हा स्पष्ट करतो मी तिथे पंतप्रधान मोदींबद्दल नाही,तर मोदी नावाच्या स्थानिक गुंडाबाबत बोलत होतो.
अपने समर्थकों से बातचीत में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, ''मैं बताता हूं कि मैं क्यों लड़ सकता हूं? मैं 30 साल से राजनीति में हूं. जबकि ये नेता लोग सिर्फ 5 साल की राजनीति में इतना पैसा बना लेते हैं कि उनकी एक या दो पीढ़ियों का पेट भर सकता है. उनके पास स्कूल, कॉलेज संस्थान हैं जो उनकी पीढ़ियों का उद्धार कर देते हैं. अपने करियर में मैंने ऐसा कभी नहीं किया कि कभी कोई स्कूल कॉलेज या कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं लिया हो. जो भी मेरे पास आया मैंने उसकी मदद की. इसलिए मैं मोदी को मार सकता हूं, पीट सकता हूं और गाली दे सकता हूं. मोदी चुनाव के दौरान मेरे खिलाफ प्रचार करने आया था. यही वजह है कि सभी बड़े लोग नाना के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश कर रहे हैं....''
फडणवीस का हमला
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. बीजेपी नेता ने पंजाब की घटना का जिक्र करते हुए ट्विटर पर लिखा है, ''पंजाब में पाकिस्तान की सीमा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी 20 मिनट तक खड़ा रखती है, लेकिन कांग्रेस के मुख्यमंत्री को इसकी भनक तक नहीं लगती. अब महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष बोले, मोदी को मार सकता हूं, कसम खा सकता हूं...'' मालूम हो कि 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक सामने आई थी.
फडणवीस ने एक और ट्ववीट में कांग्रेस को जवाब देते हुए लिखा है, ''कांग्रेस को अब राजनीतिक दल कहा जाए या फिर आतंक फैलाने वाला संगठन? किसी जमाने में स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल रही कांग्रेस इतने नीचे गिर गई है कि सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर और कह रही है.''