प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में युद्ध स्तर पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर की चुनावी रैली में जमकर महागठबंधन पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने जंगलराज को लेकर भी महागठबंधन पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने अपनी चुनावी रैली में केंद्र सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में एक बाद एक 4 रैलियां कर रहे हैं. पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान पुलवामा को लेकर विपक्ष पर निशाना भी साधा. उन्होंने यह भी कहा कि पुलवामा पर पाक के कबूलनामे ने भारत में लोगों के चेहरे से नकाब हटा दिया. देखिए प्रधानमंत्री मोदी का पूरा चुनावी भाषण.