बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 3 नवबंर को होगा. दूसरे चरण में 94 विधानसभा के सीटों पर मतदान होगा. आज बिहार की 94 सीटों पर प्रचार का आखिरी दिन है. छपरा विधानसभा सीट पर भाजपा की ओर से डॉ. सीएन गुप्ता प्रत्याशी हैं. तो राजद की ओर से रणधीर कुमार सिंह. दोनों प्रत्याशियों के बीच टक्कर का मुकाबला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के रण में आज प्रचार कर रहे हैं. बिहार के छपरा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे लोगों पर भरोसा है कि वो अपने वोट से राज्य को बिमार होने से बचाएंगे. जो पुलवामा हमले पर ओछी राजनीति कर रहे थे वो आज बिहार में आकर वोट मांग रहे हैं. जो एक बार पेट खराब कर दे उसे दोबारा कोई नहीं खाता. देखें वीडियो.