scorecardresearch
 

Nawada: बिहार चुनाव में व्यस्त है स्टेडियम, अब इकलौते खेल के मैदान पर भी दबंगों ने चला दी जेसीबी

नवादा जिले का हरिश्चंद्र स्टेडियम इन दिनों चुनावी रैलियों के कार्यक्रम के चलते खाली नहीं है. इसके चलते पुलिस और सीआरपीएफ में भर्ती के लिए फिजिकल प्रैक्टिस करने वाले युवाओं ने खुरी नदी के पास स्थित खेल मैदान को चुन लिया. ये युवा इस खेल मैदान में जाने लगे, लेकिन यहां भी दबंगों ने जेसीबी चलाकर मिट्टी उठाना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
 खुरी नदी के पास खेल मैदान पर दबंगों ने चलाई जेसीबी.
खुरी नदी के पास खेल मैदान पर दबंगों ने चलाई जेसीबी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खुरी नदी के पास खेल मैदान पर दबंगों ने चलाई जेसीबी
  • युवा खेल के मैदान में करते हैं पुलिस और CRPF में भर्ती की तैयारी
  • बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए आक्रोशित युवा

बिहार चुनाव 2020 के लिए होने वाली रैलियों में नवादा का स्टेडियम व्यस्त है. वहीं खुरी नदी के पास स्थित खेल मैदान पर भी दबंगों ने जेसीबी चला दी है. इससे आक्रोशित युवा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए. युवाओं का कहना था कि वे इस खेल मैदान पर पुलिस और सीआरपीएफ के लिए फिजिकल की तैयारी कर रहे थे. मैदान से मिट्टी उठाने के कारण उनकी प्रैक्टिस बंद हो गई है. 

नवादा जिले का हरिश्चंद्र स्टेडियम इन दिनों चुनावी रैलियों के कार्यक्रम के चलते खाली नहीं है. इसके चलते पुलिस और सीआरपीएफ में भर्ती के लिए फिजिकल की प्रैक्टिस करने वाले युवाओं ने खुरी नदी के पास स्थित खेल मैदान को चुन लिया. ये युवा इस खेल मैदान में जाने लगे, लेकिन यहां भी दबंगों ने जेसीबी चलाकर मिट्टी उठाना शुरू कर दिया है. दबंगों की इस करतूत से युवाओं में आक्रोश है.

देखें: आजतक LIVE TV 

इन युवाओं द्वारा दबंगों का विरोध किया गया, लेकिन इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. आज सुबह सैकड़ों की संख्या में युवा एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंच गये. इन युवाओं ने जिला प्रशासन से मांग की, कि खुरी नदी के पास स्थित खेल मैदान पर जेसीबी को चलने से रोका जाए. साथ ही दबंगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए.

Advertisement

विरोध करने वालों में कृष्णा कुमार, सतीश कुमार, उपेंद्र कुमार, कृति रंजन, विकास, जूली कुमारी, प्रतिमा कुमारी, प्रेमलता, प्रीति, खुशबू, भारती और निक्की सहित तमात युवा शामिल रहे. इन युवाओं द्वारा खेल मंत्री को भी शिकायत पत्र भेजा है. (इनपुट-विनोद कुमार गुप्ता)

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement