
बिहार की शिवहर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने जीत हासिल की है. राष्ट्रीय जनता दल चेतन आनंद ने जनता दल यूनाइटेड के मोहम्मद शरफुद्दीन को 36686 मतों के अंतर से हराया. जनता दल यूनाइटेड के मोहम्मद शरफुद्दीन ने 2015 के चुनाव में महज 461 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.

शिवहर विधानसभा सीट पर 56.37 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले. 51.35 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने तो 62.04 फीसदी महिला मतदाताओं ने वोट डाले.
शिवहर विधानसभा सीट पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें मुख्य मुकाबला जनता दल यूनाइटेड के मोहम्मद शरफुद्दीन और राष्ट्रीय जनता दल के चेतन आनंद के बीच है. जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) की ओर से मोहम्म्द वामिक भी मैदान में हैं. शरफुद्दीन ने पिछले चुनाव में जीत हासिल की थी.
शिवहर विधानसभा सीट पर इस बार कुल 22 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें 21 आवेदन सही पाए गए. एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया. इस तरह से इस सीट पर 15 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. जनता दल यूनाइटेड के मोहम्मद शफरुद्दीन ने नामांकन के 3 सेट दाखिल किए थे. शिवहर सीट पर दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान कराया गया. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होने के बाद अब दूसरे चरण में 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. जबकि तीसरे चरण (7 नवंबर) में 78 सीटों पर मतदान हुआ. वोटों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी.
देखें: आजतक LIVE TV
हालांकि नामांकन दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार के दौरान शिवहर विधानसभा से जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की हत्या कर दी गई. श्रीनारायण सिंह को पुरनहिया प्रखंड के हथसार गांव में बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी जिनसे उनकी मौत हो गई.
बिहार चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा तो दूसरे चरण में 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी. जबकि तीसरे चरण (7 नवंबर) में 78 सीटों पर मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी.