कोरोना वायरस महामारी के बीच बिहार में राजनीतिक हलचल भी बढ़ने लगी है. भारतीय जनता पार्टी काफी वक्त पहले ही अपना चुनावी अभियान शुरू कर चुकी है, इस बीच गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी एक्टिव नज़र आए. राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार यूनिट के नेताओं से बात की, साथ ही वर्चुअल रैली को संबोधित किया.
इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल बोले कि चीन ने बिहार रेजिमेंट के 20 जवानों को मार दिया, लेकिन हमारे पीएम चुप हैं. आखिर जवानों के परिवार को कौन बताएगा कि सैनिक क्यों शहीद हुए हैं. चीन आज भी हमारी जमीन पर कब्जा किए हुए है.
इस दौरान बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, अन्य पदाधिकारी, केंद्रीय टीम के कुछ नेता और प्रभारी मौजूद रहे.
Congress leader Rahul Gandhi interacted with leaders and workers of the party's Bihar unit, via video conferencing today. pic.twitter.com/Ri9nl8CJal
— ANI (@ANI) August 6, 2020
बैठक के दौरान बिहार की मौजूदा स्थिति, बाढ़-कोरोना का असर और राजनीतिक हालातों पर मंथन हुआ. बता दें कि कुछ दिन पहले ही सोनिया गांधी ने पार्टी के सभी राज्यसभा सांसदों से इस तरह की चर्चा की थी. इसके अलावा बिहार महागठबंधन के कुछ नेता भी बीते दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिले थे.
बिहार में कोरोना वायरस महामारी और बाढ़ के कारण स्थिति भयावह है, यही कारण है कि कई राजनीतिक दलों ने चुनाव को टालने तक की मांग कर दी है. राजद नेता नीतीश कुमार, एलजेपी नेता चिराग पासवान समेत अन्य कई पार्टियों के नेताओं की ओर से चुनाव टालने की मांग की गई है.
बिहार के साथियों का दिलसे धन्यवाद । हमारे नेता @RahulGandhi जी की आज की
Vertual Rally में वख़्त से पहले हज़ार साथी जुड़ चुके है । pic.twitter.com/V9ktZuPEYC
— Shaktisinh Gohil (@shaktisinhgohil) August 6, 2020
हालांकि, भाजपा या फिर चुनाव आयोग की ओर से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है. पिछले एक महीने में बिहार में टेस्टिंग बढ़ने के साथ-साथ कोरोना वायरस के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में राज्य में हालात चिंताजनक हैं.