scorecardresearch
 

Pirpainti Election Results: पीरपैंती में बीजेपी के ललन कुमार ने मारी बाजी, RJD प्रत्याशी को दी मात

Pirpainti Election Result 2020 पीरपैंती विधानसभा सीट पर बीजेपी को जीत मिली है. पीरपैंती विधानसभा सीट से कुल 27 उम्मीदवार मैदान में थे. यहां से बीजेपी के ललन कुमार ने जीत हासिल की है.

Advertisement
X
Pirpainti Election Result 2020
Pirpainti Election Result 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीरपैंती सीट पर RJD को मिली हार
  • रामविलास ने 2015 के चुनाव में जीत हासिल की थी
  • बीजेपी के ललन कुमार ने मारी बाजी

बिहार की पीरपैंती विधानसभा सीट पर बीजेपी को जीत मिली है. बीजेपी के ललन कुमार ने आरजेडी के रामविलास पासवान को मात दी है. ललन कुमार ने 27 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की. इससे पहले 2015 के चुनाव में आरजेडी के रामविलास को जीत मिली थी. इस तरह से आरजेडी ने ये सीट खो दी. 

पीरपैंती विधानसभा सीट से कुल 27 उम्मीदवार मैदान में lथे. चुनाव आयोग के मुताबिक, ललन कुमार को 95811 वोट मिले.वहीं रामविलास पासवान के खाते में 68817 पड़े. 

पीरपैंती के बारे में

पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र गन्ना उत्पादन के लिए जाना जाता है. जिले में सबसे अधिक गन्ना की खेती यहीं होती है. विधानसभा क्षेत्र स्थित धार्मिक स्थलों में बटेश्वर स्थान और योगीवीर पहाड़ी के अलावा दातासाह पीर मजार पर काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं. पीरपैंती नाम दो शब्दों 'पीर' और 'पयट' से बना है. पीर संतों से संबंधित है, जबकि स्थानीय शब्दों में 'पयट' का अर्थ समग्र उद्देश्यों के लिए समूह में बैठना होता है. यहां पर गंगा नदी के तट पर 'पीर' का एक स्थान है जहां लोग पूजा करने जाते हैं. पीरपैंती बिहार की राजधानी पटना से 232 किमी की दूरी पर स्थित है. 

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

भागलपुर जिले की पीरपैंती विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. यहां पर किसी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहा है. हालांकि, सीपीआई को यहां पर कुल 6 चुनावों में जीत मिली है, जबकि कांग्रेस और आरजेडी ने चार-चार बार इस सीट पर कब्जा जमाया. पीरपैंती में बीजेपी का भी एक बार विधायक रह चुका है. 2010 के चुनाव में अमन कुमार ने यहां से जीत हासिल की थी. पिछले तीन चुनाव पर नजर डालें तो यहां पर आरजेडी और बीजेपी के बीच ही मुकाबला रहा है. कांग्रेस को इस सीट पर 1980 के चुनाव के बाद से जीत नहीं मिली है. 

2015 का जनादेश

2015 विधानसभा चुनाव के आंकड़े को देखें तो यहां पर 3,07,808 मतदाताओं थे. इसमें से 53.4 फीसदी पुरुष और 46.59 महिला वोटर्स थीं. पीरपैंती में 1,77,151 लोगों ने वोटिंग की थी. यानी 57 फीसदी वोटिंग पीरपैंती सीट पर हुई थी. इस चुनाव में यहां से आरजेडी के रामविलास ने जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के ललन कुमार को मात दी थी.

रामविलास को 80058 वोट मिले थे, जबकि ललन कुमार के खाते में 74914 वोट पड़े थे. वोट प्रतिशत की बात करें तो रामविलास को 45.2 फीसदी वोट हासिल हुए थे तो वहीं ललन कुमार को 42.29 फीसदी वोट मिले थे. 4622 वोटों के साथ सीपीआई के हीरालाल तीसरे स्थान पर थे. 

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

कितनी हुई वोटिंग

पीरपैंती में दूसरे चरण के तहत मतदान हुआ. यहां पर 3 नवंबर को वोटिंग हुई. पीरपैंती में  58.98 फीसदी मतदान हुआ. 

 

Advertisement
Advertisement