scorecardresearch
 

Darbhanga: वोट मांगने पहुंचे JDU विधायक, लोग लगाने लगे मुर्दाबाद के नारे

दरभंगा जिले की कुशेश्वरस्थान विधानसभा से जेडीयू विधायक शशिभूषण हजारी ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. रविवार रात वे अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के पघारी गांव में वोट मांगने के लिए पहुंचे थे. उनकी कार को जैसे ही लोगों ने देखा, तो मौके पर भीड़ जमा हो गई.

Advertisement
X
जेडीयू विधायक शशिभूषण हजारी का विरोध.
जेडीयू विधायक शशिभूषण हजारी का विरोध.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेडीयू विधायक शशिभूषण हजारी का विरोध
  • पघारी गांव में गए थे वोट मांगने
  • जेडीयू विधायक के सामने लोगों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जनता का आक्रोश नेताओं पर भारी पड़ रहा है. अ​ब वोट मांगने पहुंचे जेडीयू विधायक के सामने लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. विधायक की गाड़ी को अपने क्षेत्र में नहीं घुसने दिया. यहां के लोगों ने विधायक को चार साल पुरानी बात याद दिलाई, जिसमें विधायक ने कहा था कि आपके यहां से तो वोट ही नहीं मिलता है.

यहां का है मामला
दरभंगा जिले की कुशेश्वरस्थान विधानसभा से जेडीयू विधायक शशिभूषण हजारी ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. रविवार रात वे अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के पघारी गांव में वोट मांगने के लिए पहुंचे थे. उनकी कार को जैसे ही लोगों ने देखा, तो मौके पर भीड़ जमा हो गई. विधायक की कार के सामने खड़े होकर लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस दौरान विधायक के समर्थकों ने लोगों से बात की. तो लोगों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है.

देखें: आजतक LIVE TV

इसलिये था लोगों में आक्रोश
पघारी गांव के लोगों  का कहना था कि चार साल पहले गांव के लोग मिलकर विधायक शशिभूषण हजारी के पास पहुंचे थे. विधायक से क्षेत्र की सड़क बनवाने के लिए निवेदन किया. उस समय विधायक ने कहा था कि तुम्हारे क्षेत्र से वोट तो मिलता  नहीं है, फिर सड़क बनवाने से क्या फायदा है. अब विधायक अपने उन शब्दों को भूल गए हैं. जब यहां से वोट नहीं मिलता, तो वोट मांगने क्यों चले आए.

Advertisement

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement