scorecardresearch
 

'माता की चुनरी लपेटे भक्तों पर चली गोली', महागठबंधन का नीतीश-सुशील पर तीखा वार

रणदीप सुरेजवाला ने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या एक मां के लिए इससे बड़ा कोई दुख हो सकता है. उन्होंने कहा कि हजार संवेदनाओं की मौत के बाद ऐसी निर्लज्ज और निष्ठुर सरकार का गठन होता है, जो आज बिहार में है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (फोटो- पीटीआई)
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुरजेवाला ने नरसंहार से की मुंगेर फायरिंग की तुलना
  • आज बिहार सरकार को बर्खास्त करें पीएम मोदी-सुरजेवाला
  • बीजेपी को सांप क्यों सूंघ गया है-कांग्रेस

मुंगेर में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे लोगों पर लाठी चार्ज और फायरिंग को लेकर कांग्रेस ने बिहार की नीतीश और सुशील मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार नहीं बल्कि निर्दयी कुमार और निर्मम मोदी की सरकार है. 

रणदीप सुरजेवाला ने मुंगेर फायरिंग की तुलना नरसंहार से की है. उन्होंने कहा कि मुंगेर की घटना के बारे में सोचकर भी रुह कांप जाती है. तेजस्वी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्या ऐसा हो सकता है कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो कि सूबे के गृह मंत्री भी हैं, उनके नाक के नीचे मां दुर्गा के भक्तों पर गोली चलाई जाए. 

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने बिहार सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, "जिन भक्तों के सर पर माता की लाल चुनरी थी, नीतीश कुमार और सुशील मोदी जी की पुलिस ने लाठियां मारकर उनके लहू से पूरा शरीर लाल कर दिया, माता की मूर्ति की रक्षा के लिए लोग चारों ओर बैठ गए और शांतिपूर्वक बैठे लोगों पर जिस निर्दयता से लाठी चार्ज किया गया उसने पूरे देश के रोंगटे खड़े कर दिए."

Advertisement

'हजार संवेदनाओं की मौत के बाद ऐसी निष्ठुर सरकार बनती है'

उन्होंने कहा कि एक नौजवान के सर में गोली मारकर पूरा दिमाग उड़ा दिया गया, क्या इससे बड़ा कोई कुकृत्य हो सकता है, उसकी मां अपने बच्चे की लाश को गोद में रखकर रोती रही. सुरेजवाला ने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या एक मां के लिए इससे बड़ा कोई दुख हो सकता है. उन्होंने कहा कि हजार संवेदनाओं की मौत के बाद ऐसी निर्लज्ज और निष्ठुर सरकार का गठन होता है, जो आज बिहार में है. 

देखें: आजतक LIVE TV

ट्वीट तक ही सीमित क्यों है बीजेपी- कांग्रेस 

बीजेपी से सवाल पूछते हुए सुरजेवाला ने कहा कि आज उन्हें सांप क्यों सूंघ गया है, वे बोलते क्यों नहीं हैं. बीजेपी ट्वीट तक ही सीमित क्यों है. सुरजेवाला ने कहा कि आज पीएम बिहार आ रहे हैं वे बिहार की इस सरकार को बर्खास्त करके जाएं. सुरजेवाला ने कहा कि मां दुर्गा के भक्तों पर गोली चलाने वाले और उनकी हत्या करने वाली इस सरकार को बर्खास्त करके जाइए. 

कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर पीएम मोदी इस सरकार को बर्खास्त नहीं करते हैं तो ये साफ हो जाएगा कि कहीं न कहीं इसमें भी उनकी परोक्ष और प्रत्यक्ष भागादारी है.  

Advertisement
Advertisement