scorecardresearch
 

रघुवंश प्रसाद के विरोधी रामा सिंह का ऐलान, 29 अगस्त को होंगे आरजेडी में शामिल

रामा सिंह ने कहा कि पार्टी किसी की जागीर नहीं होती है और पार्टी से ऊपर कोई नहीं होता है. हमने कुछ दिन पहले आरजेडी में शामिल होने की अर्जी लगाई थी जिसके बाद मुझे इसकी अनुमति मिल गई. कौन मेरे आने का विरोध करता है इसको लेकर मुझे कुछ ज्यादा नहीं कहना है.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव के साथ रघुवंश सिंह
तेजस्वी यादव के साथ रघुवंश सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेडीयू में शामिल हो सकते हैं रघुवंश सिंह
  • बिहार चुनाव से पहले आरजेडी को झटका
  • रामा सिंह के चलते रघुवंश सिंह हैं नाराज

लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व सांसद रामा सिंह ने कहा है कि वे 29 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल होंगे. बता दें कि रामा सिंह के आरजेडी में शामिल होने की अटकलों के बीच ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

रामा सिंह ने कहा, “29 अगस्त को मैं आरजेडी में शामिल होऊंगा. लालू प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की सहमति मिलने के बाद ही मैंने पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है.” रघुवंश प्रसाद सिंह पर हमला करते हुए रामा सिंह ने कहा कि पार्टी किसी एक व्यक्ति के दम पर नहीं चलती है. रघुवंश प्रसाद सिंह के जल्द ही जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने की अटकलों पर भी रामा सिंह ने कहा कि किसी एक व्यक्ति के पार्टी छोड़ देने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ता है.

रामा सिंह ने कहा, “पार्टी किसी की जागीर नहीं होती है और पार्टी से ऊपर कोई नहीं होता है. हमने कुछ दिन पहले आरजेडी में शामिल होने की अर्जी लगाई थी जिसके बाद मुझे इसकी अनुमति मिल गई. कौन मेरे आने का विरोध करता है इसको लेकर मुझे कुछ ज्यादा नहीं कहना है.” रघुवंश प्रसाद सिंह पर तंज कसते हुए रामा सिंह ने कहा कि 1990 से जब भी रघुवंश प्रसाद सिंह उनके खिलाफ चुनाव लड़े हैं, उसमें उनकी हार हुई है.

Advertisement

“रघुवंश प्रसाद सिंह के आरजेडी छोड़ने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा क्योंकि उनकी पहचान लालू प्रसाद की वजह से है. आरजेडी में उनका कोई योगदान भी नहीं है”,रामा सिंह ने कहा. गौरतलब है कि रामा सिंह की आरजेडी में एंट्री को लेकर रघुवंश प्रसाद सिंह काफी नाराज हैं और उन्होंने पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा भी जून में दे दिया था. रघुवंश प्रसाद सिंह को मनाने के लिए रविवार को तेजस्वी यादव दिल्ली भी गए थे और उनसे मुलाकात की. हालांकि, तेजस्वी के लाख कोशिश के बाद भी रघुवंश प्रसाद सिंह अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए तैयार नहीं हैं.

ऐसे में इस बात के तेज कयास लगाए जा रहे हैं कि रघुवंश प्रसाद सिंह जल्दी जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो सकते हैं. इसी बीच रामा सिंह के इस ऐलान से कि वह 29 अगस्त को आरजेडी में शामिल हो रहे हैं, इस बात की अब पूरी संभावना हो गई है कि रघुवंश प्रसाद सिंह जेडीयू में जल्द ही शामिल होंगे.

Advertisement
Advertisement