बीजेपी के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी ने गोपालगंज में एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बीजेपी सांसद ने कहा कि बिहार अब नये रास्ते पर चल दिया है, अब बिहार को विकास के इस पथ पर आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को जिताने का मंत्र भी दिया.
यहां हुआ सम्मेलन
बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के दिघवा दुबौली आरएन आईटीआई कैंपस में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन में भोजपुरी कलाकार व सांसद मनोज तिवारी पहुंचे. सम्मेलन में मनोज तिवारी ने मिथिलेश तिवारी के समर्थन में मतदान करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि शिकायत को सुझाव के रूप में जो ले उसे ही एनडीए कहते हैं. मेरा बैकुंठपुर से यही रिश्ता है कि मैं एक बिहारी हूं. यहां के विधायक मिथिलेश तिवारी भी बिहारी हैं, जो बैकुंठपुर के लिए जीते हैं और बैकुंठपुर के लिए मरते हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि मिथिलेश तिवारी की देन है कि मैं दिल्ली में दो बार सांसद चुना गया.
किसी को हराने के लिए शक्ति नहीं लगाती बीजेपी
मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी किसी को हराने के लिए अपनी शक्ति नहीं लगाती है. बीजेपी तो बस जनता को जिताने की ताकत लगाती है. वो भी अपने विकास कार्यों के द्वारा.
उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता के साथ मिल बैठकर मंथन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पिछली बार बैकुंठपुर से मिथिलेश तिवारी 15 हजार मतों से विजयी हुए थे, तो इस बार 50 हजार से जिताने की जरूरत है.
नीतीश कुमार के रूप में खड़े मिथिलेश तिवारी भी विकास पुरुष हैं. समाज में गाली देने वाले लोगों से कहना है कि हमें किसी को गाली नहीं देनी है. बल्कि गाली देने वालों से बस यही कहना है कि अपनी भाषा सुधारो. बिहार बदल गया है. बिहार अब नए रास्ते पर चल पड़ा है. अब उसका रास्ता रोकना कठिन काम है. इस दौरान सांसद आलोक कुमार सुमन भी मौजूद रहे.
(इनपुट-सुनील कुमार तिवारी)
ये भी पढ़ें