
बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर मतगणना देर रात तक खत्म हुई. कोचाधामन सीट से AIMIM ने बाजी मारी. AIMIM के MUHAMMED IZHAR ASFI ने जेडीयू के MUJAHID ALAM को 36143 मतों से हराया. कोचाधामन से 12 उम्मीदवार मैदान में थे. यहां तीसरे चरण के तहत 7 नवंबर को 67.1% वोटिंग हुई थी.
पहले यह क्षेत्र किशनगंज विधानसभा में शामिल था. जिले में सर्वाधिक मुस्लिम मतदाता का प्रतिशत इसी विधानसभा में है. 2015 में यहां से जेडीयू के मुजाहिद आलम विधायक बने थे. साल 2010 में आरजेडी के अख्तरुल ईमान विधायक बने थे, लेकिन अख्तरुल ईमान के इस्तीफा देने पर यहां 2014 में हुए उपचुनाव में मुजाहिद आलम ने बाजी मारी थी. वहीं, 2015 के विधानसभा चुनाव में मुजाहिद आलम दूसरी बार जीते, उन्होंने AIMIM के टिकट पर लड़ रहे अख्तरुल ईमान पटखनी दी थी.

कटिहारः जीते- तारकिशोर प्रसाद (बीजेपी), हारे- रामप्रकाश महतो (आरजेडी)
कोढ़ाः जीते- कविता देवी (बीजेपी), हारे- पूनम पासवान (कांग्रेस)
बरारीः जीते- विजय सिंह (जेडीयू), हारे- नीरज यादव (आरजेडी)
बलरामपुरः जीते- महबूब आलम (भाकपा माले), हारे- वरुण कुमार झा (वीआईपी)
कदवाः जीते- शकील अहमद खान (कांग्रेस), हारे- चंद्रभूषण ठाकुर (एलजेपी)
प्राणपुरः जीते- निशा सिंह (बीजेपी), हारे- तौकीर आलम (कांग्रेस)
इस बार चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनजर वोटिंग के दौरान कई दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें मतदान कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की स्वच्छता, मास्क पहनना, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर और पानी की उपलब्धता और अन्य मापदंडों का पालन सुनिश्चत कराया जाना शामिल था.