scorecardresearch
 

Kishanganj: बंगाल से बालू के ट्रक में छुपाकर लाई जा रही थी शराब, बड़ी खेप बरामद

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले किशनगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बंगाल से तस्करी कर लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने बरामद किया है. ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब को बिहार में पहुंचानी की तैयारी थी.

Advertisement
X
शराब की बड़ी खेप बरामद (फोटो आजतक)
शराब की बड़ी खेप बरामद (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बालू के अंदर छुपाई गई थी शराब
  • पुलिस ने बरामद किए शराब के 100 डिब्बे

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले किशनगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बंगाल से तस्करी कर लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने बरामद किया है. ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब को बिहार में पहुंचानी की तैयारी थी. पुलिस ने बताया कि बालू के अंदर छुपाकर लाई जा रही शराब के 100 डिब्बे बरामद किये गये हैं. 

किशनगंज पुलिस को सूचना मिली थी, बंगाल से शराब की बड़ी खेप बिहार में आ रही है. सूचना के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया. किशनगंज की सीमा में प्रवेश करते हुए पुलिस ने बालू के ट्रक को चेकिंग के लिए रुकवाया. ट्रक में भरी बालू के अंदर से पुलिस ने शराब के 100 डिब्बे बरामद किये हैं. पुलिस ने बताया कि ट्रक की नंबर प्लेट भी फर्जी है. शराब के इन 100 बड़े डिब्बों में 180 एमएल की बोतल के 129 छोटे डिब्बे, 375 एमएल की बोतल के 176, 750 एमएल की बोतल के 100 छोटे डिब्बे मिले हैं.  

शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ी 

वहीं हिरासत में आये ट्रक चालक ने बताया कि दो दिन पूर्व वह हाजीपुर से प्याज लेकर सिलीगुड़ी गया था. वहां से ट्रक मालिक हाजीपुर खिलवत निवासी मनजीत सिंह के कहने पर विधा नगर में ट्रक खड़ा कर दिया. कुछ घंटे बाद उसे बालू से भरा ट्रक दिया गया, जिसे समस्तीपुर के एक विवाह स्थल तक पहुंचाने के लिए कहा गया था. ट्रक चालक ने बताया कि उसे नहीं मालूम था, कि इस ट्रक में शराब भरी हुई है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने बताया कि पूरे गिरोह में शामिल शराब माफियाओं की पहचान कर ली गई है. तस्करों की योजना शराब को विधानसभा चुनाव में खपाने की थी, लेकिन किशनगंज पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है.

(इनपुट- गौरव कुमार)

Advertisement
Advertisement