बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के महासंग्राम में कन्हैया कुमार ने ताबड़तोड़ रैलियों की शुरुआत कर दी है. जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहे कन्हैया आज मधुबनी के झंझारपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग बिहार को 30 साल पीछे ले जाना चाहते हैं.
मधुबनी के झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई है. एक तरफ हम लोग खड़े हैं, जो बिहार को बदलना चाहते हैं और दूसरी तरफ वे लोग हैं, जो बिहार को 30 साल पीछे ले जाना चाहते हैं. वहीं सीएम योगी को लेकर उन्होंने कहा कि मिथिला के लोग उन्हें योगी कैसे बोल सकते हैं, क्योंकि यहां के लोग तो खुद ही धार्मिक हैं.
कन्हैया बोले- हर पीले रंग की चीज सोना नहीं होती
कन्हैया ने कहा कि जैसे कि हर पीले रंग की चीज सोना नहीं होती है, वैसे ही भगवा पहनने वाला हर व्यक्ति संत नहीं होता है. गोरखधाम में मूर्ति पूजा नहीं की जाती है. वहां निर्गुण भक्ति होती है. क्या निर्गुण पूजा करने वाला व्यक्ति मारने-काटने की बात कर सकता है. ये सीता जी की धरती है. सीता जी को हरण करने के लिए रावण ने भी साधु का वेष धारण किया था.
कन्हैया कुमार ने कहा कि जब वोट डालने जाएं, तो विकास का मुद्दा अवश्य ध्यान में रखें. बिहार में किसानों पर अत्याचार हो रहा है. बेरोजगारी चरम पर है. अब ये लोग आपको मुद्दे से भटकाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपके अंदर मानसिक गुलामी डाल दी गई है, लेकिन हम बिहारी हैं और जब भी जरूरत पड़ी है, तब इन जंजीरों को तोड़ने में कामयाब हुए हैं.
ये भी पढ़े