बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) की तारीख नजदीक आ रही है. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हैं. इस दौरान मारपीट की खबरें भी आ रही हैं. ताजा मामला शेखपुरा के बरबीघा का है जहां बीजेपी के प्रत्याशी का प्रचार करने पर जेडीयू नेता की एक युवक ने पिटाई कर दी. मुख्तार ने पुलिस स्टेशन पर मारपीट की शिकायत भी की थी.
हुआ यूं कि शेखपुरा के फैजाबाद मोहल्ले में जेडीयू अल्पसंख्यक सेल के प्रखंड अध्यक्ष मुख्तार कुरैशी से मारपीट इसलिए की गई क्योंकि वे बीजेपी के प्रत्याशी सुदर्शन कुमार की तरफ से चुनाव प्रचार कर रहे थे. मारपीट करने वाले का मोहम्मद सेराज बताया जा रहा है.
देखें: आजतक LIVE TV
मुख्तार कुरैशी ने बताया कि सुदर्शन कुमार के आने पर वे उनके साथ घूमने लगे. इससे युवक नाराज हो गया. जब वह घर से सब्जी खरीदने के लिए निकल रहे थे तो सेराज ने उन्हें घेर लिया और झगड़ा करने लगा. कहने लगा कि एक खास समुदाय के होकर उसी समुदाय का विरोध करने वाली पार्टी के समर्थन में काम करते हो. सेराज ने मुख्तार से कहा कि जेडीयू के हो और बीजेपी समर्थक उम्मीदवार को वोट देने के लिए कहते हो, तुम गद्दार हो.
मुख्तार कुरैशी ने बताया कि मैंने उसको कहा कि मैं स्वतंत्र हूं. अपनी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में काम कर रहा हूं. इसमें तुमको क्या आपत्ति हो सकती है. तुम भी अपने पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में काम करो. वह नहीं माना और मारपीट करने लगा. मुख्तार ने पुलिस से मामले की शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी को बुलाकर समझाया. भविष्य में ऐसी गलती न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया.