बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन शुरू हो चुका है, लेकिन दोनों ही प्रमुख गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर रस्साकशी जारी है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के महागठबंधन में भी सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा था. सूत्रों के मुताबिक सीट बंटवारे पर रार अब सुलझा लिया गया है.
सूत्रों की मानें तो आरजेडी और कांग्रेस में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. कांग्रेस 70 सीट पर चुनाव लड़ेगी. सीट बंटवारे का ऐलान पटना में आज ही दोनों दलों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किए जाने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक इस फॉर्मूले पर कांग्रेस भी सहमत है.
गौरतलब है कि सीट बंटवारे पर महागठबंधन में सहमति नहीं बन पा रही थी. कांग्रेस अधिक सीटों की मांग पर अड़ी थी, जबकि आरजेडी उतनी सीटें देने को तैयार नहीं थी. सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच दोनों तरफ से बयानों के तीर भी छोड़े जाने लगे थे. कांग्रेस ने तेजस्वी के नेतृत्व पर सवाल किया था तो जवाब में आरजेडी की ओर से मोर्चा संभालते हुए प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कांग्रेस को भी चेतावनी दे दी थी.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा था कि बिहार की जनता तेजस्वी की नाव पर सवार है. इस नाव में छेद करने की कोशिश करेगी तो कांग्रेस खुद भी डूब जाएगी. उन्होंने साफ-साफ शब्दों में यहां तक कहा था कि तेजस्वी को आंख दिखाने वालों को नहीं छोड़ेंगे, चाहे वह कांग्रेस ही क्यों न हो.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण में 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दूसरे चरण में 3 नवंबर और 7 नवंबर को तीसरे और अंतिम चरण में वोट डाले जाएंगे.