
चिरैया विधानसभा सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी के लाल बाबू प्रसाद गुप्ता ने जीत के साथ अपनी सीट कायम रखी है. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के अच्छे लाल प्रसाद को 16874 मतों के अंतर से हराया. 2015 के चुनाव में हार-जीत का अंतर 4374 का रहा था.

बिहार की चिरैया सीट पर 57.09 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले. चिरैया विधानसभा सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के अच्छेलाल प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी के लाल बाबू प्रसाद गुप्ता के बीच है. लाल बाबू प्रसाद गुप्ता 2015 के चुनाव में विजयी रहे थे.
चिरैया विधानसभा सीट पर इस बार कुल 41 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें 38 आवेदन सही पाए गए. जबकि 1 की उम्मीदवारी खारिज हो गई. इस तरह से इस सीट पर 24 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. चिरैया सीट पर तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान कराए गए. चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान हुआ तो दूसरे चरण में 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. जबकि तीसरे चरण (7 नवंबर) में 78 सीटों पर मतदान हुआ. वोटों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी.
देखें: आजतक LIVE TV
चिरैया विधानसभा सीट की बिहार विधानसभा में सीट क्रम संख्या 20 है. यह विधानसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण जिले में पड़ता है और यह शिवहर (लोकसभा) निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है. 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद चिरैया विधानसभा सीट में चिरैया और पटाही सामुदायिक विकास केंद्र को शामिल किया गया. चंपारण का नाम चंपा-अरण्य के लिए होता है. चंपा या चंपक का मतलब मैगनोलिया (चंपा का फूल) और अरण्य का मतलब वन है. इसलिए, चंपारण्य का अर्थ है मैगनोलिया (चंपा) पेड़ों का जंगल. माना जाता है कि वन को साधुओं द्वारा बसाया गया था.