scorecardresearch
 

गिरिराज सिंह बोले- जनसंख्या बढ़ना कोरोना से ज्यादा खतरनाक, बने कानूनी वैक्सीन

गिरिराज सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से हम सीधे प्रभावित होते हैं, लेकिन विस्फोटक जनसंख्या देश में विकास को बाधा पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या कोरोना से ज्यादा भयावह है. कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन निकल रही है. अब आबादी के लिए भी कानून रूपी वैक्सीन जरूरी है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना से ज्यादा जनसंख्या को भयावह बताया
  • आबादी को रोकने के लिए बने कानून रूपी वैक्सीन
  • विस्फोटक जनसंख्या से विकास बाधित हुआ है

बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बढ़ती जनसंख्या को कोरोना से ज्यादा भयावह बताया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के लिए जनसंख्या कोरोना वायरस से ज्यादा भयावह है. 

गिरिराज सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से हम सीधे प्रभावित होते हैं, लेकिन विस्फोटक जनसंख्या देश में विकास को बाधा पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या कोरोना से ज्यादा भयावह है. कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन निकल रही है. अब आबादी के लिए भी कानून रूपी वैक्सीन जरूरी है.

दरअसल, गिरिराज सिंह तीन दिवसीय दौरे पर बेगूसराय में हैं. पत्रकारों से बात करते हुए शनिवार को गिरिराज सिंह ने कहा कि 1978 में चीन की जीडीपी हमसे नीचे थी. लेकिन 1979 में चीन ने कड़ा कानून बनाया. आज भारत में जहां 1 मिनट में 33 बच्चे जन्म ले रहे हैं वहीं चीन में अब 1 मिनट में 10 बच्चे जन्म ले रहे हैं. इसलिए इसे धर्म की नजर से ना देखते हुए भारत के विकास के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी है.

Advertisement

सुशांत मामले पर गिरिराज सिंह ने कहा कि शिवसेना इसकी चिंता ना करे. बिहार सरकार ने सुशांत मामले में एग्रेसिव होकर बता दिया है कि न्याय के रास्ते पर अब सीबीआई है.

 

Advertisement
Advertisement