scorecardresearch
 

Gaya: शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी को छल और कपट की सरकार बताया

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. नेताओं ने वोटरों को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. जगह जगह चुनावी रैलियों की जा रही हैं. इस क्रम में गया के गांधी मैदान में महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के समर्थन में बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे थे.

Advertisement
X
Shatrughan Sinha. (File Photo: PTI)
Shatrughan Sinha. (File Photo: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2020
  • शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर बोला हमला
  • बीजेपी ने कुछ काम नहीं किया

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. नेताओं ने वोटरों को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. जगह जगह चुनावी रैलियों की जा रही हैं. इस क्रम में गया के गांधी मैदान में महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के समर्थन में बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे थे. इस दौरान वे बीजेपी पार्टी पर जमकर बरसे.  उन्होंने बीजेपी सरकार को छल और कपट की सरकार बताया.

शत्रुध्न सिन्हा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज आत्मनिर्भर की बात करते हैं तो सबसे ज्यादा आत्मनिर्भर हमारे देश का मजदूर और किसान हैं जो लॉक डाउन के दौरान पैदल चलकर भूखे प्यासे घर पहुंचे हैं. उन्हें न तो खाना और पानी की व्यवस्था की गई थी. उन्होंने खुद अपनी मंजिल तय की है और केंद्र सरकार कहती है मृत मजदूरों का डाटा नहीं है. जिस सरकार के पास अपने लोगों का डाटा नहीं है तो ऐसे लोगों का जाना तय है और भेजना सभी का फर्ज है.

शत्रुध्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना 

शत्रुध्न सिन्हा ने कहा कि कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर बड़ी-बड़ी बातें कह रहे थे. अगर इतना ही चिंता थी तो बिहार में अभी चुनाव क्यों कराया. जब चाहो चुनाव करवा दो. मध्य प्रदेश में छल कपट से सरकार बनाई है. तेज प्रताप और तेजस्वी दोनो हीं काफी मैच्योर हैं. 

Advertisement

बीजेपी ने कोई वादा पूरा नहीं किया 

2 करोड़ सलाना रोजगार देने का वादा बीजेपी ने किया था तो कहां मिला. अपने 15 सालों में क्या किया यह बताओ. कोई 1 काम तो बताओ जिस पर हम वाह कहे. चांद और तारा तोड़ने का अवसर देंगे नौकरी नहीं.

 

Advertisement
Advertisement