scorecardresearch
 

Barharia Election Results 2020: JDU के श्याम बहादुर हारे, RJD के बच्चा पांडेय ने दी मात

Barharia Election Results, Barharia Vidhan Sabha seat Counting 2020: अपनी रंगीन मिजाजी के लिए मशहूर जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह को इस बार के बिहार बिहार विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. आरजेडी के बच्चा पांडेय ने उन्हें 3559 मतों के अंतर से हरा दिया है.

Advertisement
X
Barharia Election Results 2020: RJD MLA Bachcha Pandey
Barharia Election Results 2020: RJD MLA Bachcha Pandey

अपनी रंगीन मिजाजी के लिए मशहूर जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह को इस बार के बिहार बिहार विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. आरजेडी के बच्चा पांडेय ने उन्हें 3559 मतों के अंतर से हरा दिया है. इस सीट पर 3 नवंबर को वोट डाले गए थे और कुल 56.97 फीसदी मतदान हुआ था.

श्याम बहादुर सिंह ने पिछले विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के बच्चा पांडेय को करीब 14500 वोटों के अंतर से हराया था. हालांकि, इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

इस बार के मुख्य उम्मीदवार

  • जेडीयू - श्याम बहादुर सिंह
  • आरजेडी - बच्चा पांडेय
  • एलजेपी - वीरबहादुर सिंह
चुनाव आयोग के मुताबिक आंकड़े

राजनीतिक पृष्ठभूमि
बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र नए परिसीमन के लागू होने के बाद साल 2010 में अस्तित्व में आया. इस विधानसभा में बड़हरिया और पचरुखी प्रखंड शामिल हैं. 2010 के बाद इस सीट पर दो बार विधानसभा चुनाव हुए और दोनों बार जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह ने जीत हासिल की. साल 2010 में उन्होंने आरजेडी के मोहम्मद मोबिन को 25 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से चारो खाने चित कर दिया था. इसके बाद 2015 में हुए बिहार विधनासभा चुनावों में विधायक सिंह ने लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार बच्चा पांडेय को 14583 को हराकर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की थी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

सामाजिक ताना-बाना
बड़हरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में करीब 4.5 लाख की आबादी रहती है. यहां 100 फीसदी लोग ग्रामीण हैं. इसमें 11.78 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति (एससी) और 1.81 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति (एसटी) की है. इस इलाके में मुस्लिम समुदाय के वोटर और पिछड़ा वर्ग चुनावों में पासा पलटने की क्षमता रखता है, ऐसे में उम्मीदवारों का झुकाव भी इन वर्गों की ओर ज्यादा होता है.

2015 का जनादेश
2015 के विधानसभा चुनावों में यहां 57.04 फीसदी वोटिंग हुई थी और 2019 के लोकसभा चुनावों में 58.96 लोगों ने मतदान किया था. 2015 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर जेडीयू को 41.93 फीसदी वोट मिले थे. वहीं विरोधी लोजपा को 32.55 फीसदी वोट हासिल हुए थे. 

श्याम बहादुर सिंह एक बार हाथी पर चढ़कर विधानसभा पहुंचे थे. जिसके बाद सीवान से दिल्ली तक उन्होंने सुर्खियां बटोरी थीं. इससे पहले सीवान से लोकसभा सांसद कविता सिंह के चुनाव प्रचार में उनके डांस का वीडियो भा वायरल हो चुका है. यही नहीं, वो अकसर बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते दिख जाते हैं. उनकी इन हरकतों के कारण पार्टी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. इसके बावजूद वो नीतीश कुमार के करीबी बने हुए हैं. बड़हरिया विधानसभा से दो बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले श्याम बहादुर सिंह एक बार जीरादेई से भी विधायक रह चुके हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement