बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है. देर रात ये नारा बुलंद हो गया. एनडीए फिर से सत्ता में वापसी कर गई. भले जीत बड़ी ना रही हो लेकिन जीत तो जीत है और जीत के आँकड़े कह क्या रहे हैं.. आपको बताता हूँ. 243 सदस्यों की बिहार विधानसभा में 122 सीटों पर जीतने वाले को बहुमत मिलना था. बड़े आराम से एनडीए ने 125 सीटें निकाल ली हैं जबकि यूपीए 110 पर सिमट गई. पार्टी के हिसाब से बात करें तो आरजेडी फिर से बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनी लेकिन फिर से विपक्ष में ही बैठेगी. 75 सीटें जीती हैं उसने. उसके बाद बीजेपी का नंबर है जो 74 सीटें निकाल ले गई. लोकजनशक्ति पार्टी ने जेडीयू के खूब वोट काटे जिससे जेडीयू 43 पर सिकुड़ गई. ख़ुद एलजेपी का एक ही विधायक जीता है. बीएसपी का भी एक ही जीता. माँझी की हम के चार उम्मीदवार विधायक हो गए. विकासशील इंसान पार्टी के भी चार हुए. कांग्रेस ने 19 सीटें जीतीं जबकि लेफ़्ट ने चौंका दिया. सीपीआई माले को 12 सीटें आईं, सीपीएम को 2 और सीपीआई को 2. ओवैसी ने भी पाँच सीटें लेकर बिहार की विधानसभा में उपस्थिति दर्ज करा दी है.
जीत के बाद पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के ट्वीट आ चुके हैं. आजतक रेडियो के हमारे सहयोगी रितुराज और कुमार केशव नतीजों से निकले सबक पर बात कर हे हैं.
बिहार में भले ही मामला देर रात तक अटका रहा लेकिन मध्य प्रदेश में ऐसा कोई कंफ्यूज़न नहीं था. शिवराज रहेंगे या फिर जाएँगे इस सवाल का जवाब एमपी के लोगों ने बड़ा साफ़ साफ़ दिया. कमलनाथ के लिए वापसी का कोई रास्ता नहीं छोड़ा क्योंकि 28 सीटों में से 19 'मामा' को दे दीं. ज़रूरत उन्हें महज़ आठ ही की थी. कांग्रेस के खाते में 9 सीटें गई हैं. जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान ने इसे जनता की जीत बताया और ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए कहा कि वो बीजेपी में ऐसे घुल गए हैं जैसे दूध में शक्कर घुल जाती है. हार के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने जनादेश के प्रति सम्मान ज़ाहिर किया. देखिए ये तो साफ़ है कि शिवराज, सिंधिया और कमलनाथ तीनों के लिए ये बाई इलेक्शन सम्मान की लड़ाई था. अब जनता के इस आदेश को डीकोड करने की कोशिशें हो रही हैं. क्या दल से ज़्यादा लोगों ने चेहरे पर भरोसा जताया, क्या अब कांग्रेस की राह और मुश्किल होगी… ऐसे सवालों के साथ हमने रुख़ किया हमारे भोपाल रिपोर्टर रवीशपाल सिंह का.
कल रात आईपीएल का 13वां सीजन ख़त्म हुआ. मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीत लिया. दुबई में खेले गए फाइनल में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात दी. मुंबई ने पहले तो दिल्ली को 156 रनों पर रोक दिया और फिर आठ गेंद रहते, 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई इंडियंस लगातार दूसरी बार चैम्पियन बनी है और कुल 5वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया है.. तो इसी फाइनल मुकाबले पर रितु राज बात कर रहे हैं खेल पत्रकार विश्व मोहन और मुहम्मद इक़बाल से.
और ये भी जानिए कि 11 नवंबर की तारीख इतिहास के लिहाज़ से अहम क्यों है.. क्या घटनाएं इस दिन घटी थीं. अख़बारों का हाल भी चंद मिनटों में सुनिए और खुद को अप टू डेट कीजिए. इतना कुछ महज़ आधे घंटे के न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.
'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें