scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव

Darbhanga: भैंस पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे नेता, लोगों का था ये रिएक्शन

Darbhanga Candidate ride on Buffalo for Nomination
  • 1/6

चुनावी मौसम में कई नए चेहरे भी चुनाव मैदान में आते हैं लेकिन ताम-झाम और दिखावे की भीड़ में कई नेता गुम हो जाते हैं. इस प्रत्याशी का अंदाज कुछ अलग था, यह ताम-झाम के साथ नहीं बल्कि एक भैंस पर बैठकर अपना नामांकन करने पहुंचा था. (इनपुट- प्रह्रलाद कुमार)

Darbhanga Candidate ride on Buffalo for Nomination
  • 2/6

दरअसल, दरभंगा जिले के नचारी मंडल (एक निर्दलीय उम्मीदवार) भैंस पर सवार होकर पर्चा दाखिल करने नामांकन कार्यालय पहुंचे थे. उम्मीदवार को भैंस पर सवार देख वहां मौजूद लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे थे.

Darbhanga Candidate ride on Buffalo for Nomination
  • 3/6

इन सब से बेफिक्र नचारी मंडल अपनी भैंस पर सवार अपने समर्थकों के बीच सड़क पर चलते रहे. नचारी के समर्थक अपने नेता के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. नारा लगाते आखिरकार नचारी मंडल का जुलूस जब नामांकन स्थल पहुंचा तो वहां उपस्थित पुलिस ने उन्हें रोका. 

Advertisement
Darbhanga Candidate ride on Buffalo for Nomination
  • 4/6

इसके बाद वे पैदल नामांकन करने पहुंचे. उन्होंने बहादुरपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप से पर्चा दाखिल किया है. नचारी मंडल ने कहा कि वे पेशे से किसान हैं. किसान न सिर्फ गरीब होता है बल्कि किसान के पास मोटर गाड़ी भी नहीं होती है. किसान के पास गाय, बकरी, भैंस ही होते हैं. 

Darbhanga Candidate ride on Buffalo for Nomination
  • 5/6

ऐसे में कोई सवारी नहीं होने के कारण उनके समर्थकों की राय बनी की क्यों नहीं जो भैंस किसानों की पहचान है, उसी की सवारी कर नामांकन दाखिल किया जाए. नचारी मंडल ने कहा कि किसान, गरीब, दलित सभी लोगों का समर्थन उन्हें प्राप्त है. 

Darbhanga Candidate ride on Buffalo for Nomination
  • 6/6

मंडल ने दावा किया है कि चुनाव जीतकर विधानसभा वे जरूर पहुंचेंगे. किसानों के हित के लिए काम करेंगे. उन्होंने वर्तमान सरकार, नेता और विधायक को बेकार साबित करते हुए कहा कि कोई भी गरीब के लिए नहीं है. सभी नेता उन्हें सिर्फ ठगते हैं. कोई उनके हित की बात नहीं करता है.

Advertisement
Advertisement