JDU छोड़कर RJD में शामिल हुए विधायक अमरनाथ का ऐसा स्वागत हुआ कि नेशनल हाइवे जाम हो गया. न कोरोना का डर था और न ही राहगीरों की चिंता. उत्साहित कार्यकर्ता करीब डेढ़ घंटे तक हाइवे पर जमे रहे. इसके चलते हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार भी लग गई. काफी देर बाद जब अमरनाथ का काफिला आगे चला तो हाइवे खाली हो सका. (रिपोर्ट-प्रह्लाद कुमार)
दरअसल, आरजेडी में आने के बाद हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जैसे ही अमरनाथ गामी ने पटना से दरभंगा सीमा में प्रवेश किया, तो उत्साहित कार्यकर्ताओं ने NH-57 फोर लेन पर ही उनका काफिला रोक लिया. फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया गया.
इसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया. अमरनाथ गामी यहां से खुली जीप में सवार हुए. यहां से उनका रोड शो निकला. बड़ी संख्या में बाइकों से उनके समर्थक साथ साथ चल रहे थे.
आलम ये था कि विधायक के स्वागत के चक्कर में कार्यकर्ता कोरोना संक्रमण का डर भी भूल गए. मीडिया से बात करते हुए अमरनाथ गामी ने कहा कि जेडीयू ने उन्हें किनारे कर दिया.