scorecardresearch
 
Advertisement

फ‍िल्मों के बाद Midnapore के वोटर्स का भी जीतूंगी द‍िल, बोली टीएमसी कैंड‍िडेट June Malia

फ‍िल्मों के बाद Midnapore के वोटर्स का भी जीतूंगी द‍िल, बोली टीएमसी कैंड‍िडेट June Malia

पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण का चुनाव है. इस दौरान बंगाल के चुनावों में काफी संख्या में फिल्मी स्टार्स किस्मत आजमा रहा है. मिदनापुर से अभिनेत्री जून मालिया टीएमसी के झंडे तले चुनाव लड़ रही है. उनका कहना है कि फ‍िल्मों के बाद अब म‍िदनापुर के वोटर्स का भी जीतूंगी द‍िल जीतेंगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बंगाल में एक बार फिर से ममता बनर्जी की सरकार आ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पहली बार चुनाव लड़ने को लेकर वह बिल्कुल नर्वस नहीं है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement