scorecardresearch
 
Advertisement

India Today Conclave: Bengal में हमारी पर‍िवर्तन यात्रा रोकने की TMC में नहीं ताकत: Dilip Ghosh

India Today Conclave: Bengal में हमारी पर‍िवर्तन यात्रा रोकने की TMC में नहीं ताकत: Dilip Ghosh

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर हमला करते हुए कहा कि टीएमसी की कोई विचारधारा नहीं है. वे राजनीति के स्थान पर धर्म की बात करते हैं और धर्म के स्थान पर राजनीति के स्थान पर धर्म की बात करते हैं और धर्म के स्थान पर राजनीति के बारे में बात करते हैं. साथ ही उन्होंने म‍िशन बंगाल के तहत न‍िकाली जा रही पर‍िवर्तन यात्रा को लेकर कहा क‍ि बंगाल में हमारी पर‍िवर्तन यात्रा रोकने की TMC में ताकत नहीं, इसल‍िए इनके नेता रो रहे हैं. द‍िलीप घोष इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 के दूसरे दिन राम बनाम दुर्गा सत्र में चर्चा के दौरान बोल रहे थे.

Advertisement
Advertisement