पश्चिम बंगाल की मतदान का ये रक्त चरित्र है. चरण बदल जाते हैं, इलाके बदल जाते हैं, तमाम दावे किए जाते हैं. लेकिन हिंसा के दाग अपने धब्बे छोड़ दी जाते हैं. पश्चिम बंगाल में मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान के दौरान आराम बाग के खेतों में भीड़ बेकाबू होकर भाग रही थी. आगे-आगे टीएमसी नेता सुजाता मंडल अपनी जान बचाकर भाग नजर आई. बड़ी-बड़ी लाठियां लिए लोग सिर फोड़ने और जान लेने पर अमादा दिखे. किसी तरह सुजाता जान बचाकर गांव पहुंची तो पुलिस से लेकर पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए. सुजाता बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी है और टीएमसी में अच्छा खासा दबदबा है. सुजाता मंडल पर हमला हुआ तो ममता बनर्जी ने अलीपुरद्वार में बीजेपी पर इस हमले का आऱोप लगाया.