scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में Parakram Diwas पर PM Modi, हमलावर क्यों हैं Mamata Banerjee?

West Bengal में Parakram Diwas पर PM Modi, हमलावर क्यों हैं Mamata Banerjee?

पश्चिम बंगाल की सियासत में अब नेता जी की जयंती पर सियासी घमासान मचा है. बीजेपी का पराक्रम दिवस तो टीएमसी का देशनायक दिवस. नेताजी की विरासत पर बंगाल में बीजेपी और टीएमसी में तलवारें तनी हैं. ममता बनर्जी ने नेताजी के नाम पर पदयात्रा निकाली तो थोडी देर बाद पीएम नरेंद्र मोदी भी कोलकाता पहुंच रहे हैं. कोलकाता पहुंचने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले नेताजी भवन पहुंचे. वो यहां पर 15 मिनट रहे. पीएम मोदी अब नेशनल लाइब्रेरी पहुंचे हैं. पीएम मोदी नेताजी भवन से नेशनल लाइब्रेरी के लिए रवाना हो गए हैं. वो करीब 15 मिनट नेताजी भवन में रहे. पीएम मोदी नेताजी की जयंती पर आज कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. देखें खास कार्यक्रम, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Advertisement
Advertisement