पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. अभी तक के रुझानों में तृणमूल कांग्रेस ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. टीएमसी फिर से बंगाल में जीत की हैट्रिक लगाती दिख रही है, जबकि बीजेपी की गाड़ी 100 के नीचे ही रुकती दिख रही है. बंगाल में सभी सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. इन रुझानों को देखते हुए ममता बनर्जी के घर के बाहर भीड़ होने लगी है. ममता बनर्जी अभी लोगों के सामने नहीं आई हैं. ममता बनर्जी अभी नंदीग्राम की सीट को लेकर चिंतित हैं. नंदीग्राम में अभी ममता बनर्जी शुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रही हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.