1952 से अब तक 69 साल बीत चुके हैं. बंगाल का चुनाव, संभव है कि पहली बार 'मैं बड़ा हिंदू-तुम छोटे हिंदू' के नाम पर लड़ा जा रहा है. ये तो तय है कि इस राजनीति हिंदू प्रेम की लड़ाई में जनता के असली मुद्दे छूट जाएंगे. नुकसान आम आदमी का होगा, लेकिन ममता को अपनी छवि में कैसे बदलाव लाना पड़ा, इसकी पूरी सियासी कहानी समझिये.