West Bengal के Assembly elections को लेकर TMC और BJP फुल फॉर्म में हैं. सियासी जोड़-तोड़ समेत तमाम राजनैतिक पैंतरे अपनाए जा रहे हैं. इस बीच Hindi और Bangla Films के मशहूर actor Mithun chakraborty से RSS head Mohan Bhagwat ने मुलाकात की है. हालांकि, मुलाकात के बाद Mithun ने कहा है कि कोई speculation न लगाएं. दूसरी तरफ मिथुन चक्रवर्ती का Politics का सफर देखें तो यह सफर मीठा कम कड़वा ज्यादा रहा है.