पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में आर-पार की जंग चल रही है. भड़काऊ बयान पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने बीते दिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर प्रचार करने से 24 घंटे का बैन लगा दिया था. इसी बैन के विरोध में ममता बनर्जी मंगलवार को धरना दे रही हैं. ममता बनर्जी कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठी हैं और चुनाव आयोग के फैसले का विरोध कर रही हैं. ममता बनर्जी यहां व्हील चेयर पर ही धरना स्थल पर पहुंचीं. गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठीं ममता बनर्जी ने यहां पेटिंग बनाई.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee, who sat on a dharna in Kolkata to protest against the EC ban on her campaign, took to her favourite hobby and produced at least two paintings while sitting on her wheelchair in front of the Gandhi statue. Watch the video for more information.