पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई हैं. बुधवार को आजतक से खास बातचीत करते हुए वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि ममता बनर्जी की अगुवाई में बंगाल तरक्की कर रहा है, अर्थनीति में केंद्रीय रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल सबसे बेहतर स्थिति में है, 2019-20 के रिपोर्ट में बंगाल का जीडीपी ग्रोथ सभी राज्यों में सबसे अधिक था.
वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि जब ममता बनर्जी सरकार में आई थीं तो बंगाल की जीडीपी साढ़े चार लाख करोड़ था, जो अब 12 लाख करोड़ पहुंच गया है, यानी तीन गुना वृद्धि हुई है, बंगाल में एक भी आदमी नहीं है जो फ्री में अनाज नहीं पाता है, हमारी सरकार रोटी, कपड़ा, मकान पर फोकस करती है. सभी लोगों के पास स्वास्थ्य इंश्योरेंस स्कीम है.
वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि जब हम सत्ता में आए तो राजस्व 21 हजार करोड़ थी, जो अब बढ़कर 75 हजार करोड़ हो गई है, मनरेगा में बंगाल नंबर वन, लघु उद्योग में बंगाल नंबर वन, किसानों की आय तीन गुना बढ़ चुकी है, बहुत गलतफहमी फैलाई जा रही है, केंद्रीय सरकार के आंकड़े मुताबिक बंगाल नंबर वन है.
बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि आज बंगाल सीमेंट हब बन चुका है, टाटा ने कई बड़े इंवेस्टमेंट किए हैं, टीसीएस में 44 हजार लोग यहां काम कर रहे हैं, 37 साल लेफ्ट फ्रंट सत्ता में थी, हम जब आए तो 55 हजार यूनिट बंद हो चुकी थी, वहां से हमने शुरू किया, बंगाल के एक इलाके से पूरे देश में 13 फीसदी स्टील एक्सपोर्ट होता है.
वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि हमने कोरोना काल में बैंकों को लघु उद्योग के लिए 90 हजार करोड़ रुपया देना का टारगेट दिया था, अप्रैल से जून के बीच लघु उद्योगों को 63 हजार करोड़ रुपया दिया गया, एक करोड़ के लघु उद्योग के प्रोजेक्ट से 36 लोग रोजगार पाते हैं, ऐसे में करीब 22 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.
वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि इस बार का चुनाव रोटी, कपड़ा और मकान के मुद्दे पर होगा, बीजेपी समाज को बांटने के नाम पर वोट मांग रही है, वह हमारे काम, हमारी नीति पर चर्चा नहीं कर रही है, ये गलत बात है, हम जब छोटे थे तो जय सियाराम सुनते थे, अब बीजेपी के नारे से सीता कहां गईं, बंगाल में जय सियाराम कहा जाता है.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि पीएम मोदी यहां 50-50 रैली करेंगे, जेपी नड्डा और अमित शाह हर रोज आएंगे, यह लोग किससे लड़ रहे हैं, एक महिला और उसकी पार्टी से, हमारे नेताओं को हर तरह का प्रलोभन दिया गया, 211 विधायक हैं, 7-8 चले गए होंगे, बाकी तो है न.