scorecardresearch
 

ममता का बीजेपी पर निशाना, बोलीं- काम करने वाले को वोट देंगे या हत्या करने वाले को?

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं तीन दिनों तक अस्पताल में रही. बीजेपी ने मुझे चोट पहुंचाने की कोशिश की, जिससे कि मैं घर से बाहर ही नहीं निकल सकूं. लेकिन आप लोगों के आशीर्वाद से और अपने एक पैर की बदौलत मैं काफी कुछ कर पा रही हूं.

Advertisement
X
ममता ने बीजेपी पर साधा निशाना (फाइल फोटो)
ममता ने बीजेपी पर साधा निशाना (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना
  • एक बार फिर उठाया बाहरी का मुद्दा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को नादिया में चुनावी रैली कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप काम करने वाले को वोट करेंगे या लोगों की हत्या करने वालों को? उन्होंने आगे कहा कि मैं तीन दिनों तक अस्पताल में रही. बीजेपी ने मुझे चोट पहुंचाने की कोशिश की, जिससे कि मैं घर से बाहर ही नहीं निकल सकूं. लेकिन आप लोगों के आशीर्वाद से और अपने एक पैर की बदौलत मैं काफी कुछ कर पा रही हूं. इस घटना के बाद से मैंने एक दिन की छुट्टी नहीं ली है. मैं ये सब क्यों कर रही हूं? क्या आप चाहते हैं कि बंगाल को भी गुजरात बना दिया जाए. क्या आप चाहते हैं कि बंगाल, बाहर के लोगों के हाथ में दे दिया जाए. 

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि हमलोग नादिया में चुनाव हार गए थे क्योंकि बीजेपी ने हमारे बारे में झूठ फैलाया और पैसे बांटे. बीजेपी सोचती है कि राजनीति का मतलब हत्या करना होता है. फायरिंग में चार लोगों की जान चली गई. क्या उनके पास दिमाग है? एक पार्टी कह रही है कि सीने पर गोली चलाओ. इन नेताओं की राजनीति पर रोक लगनी चाहिए. क्या उन्हें शर्म भी नहीं आती है. उनके एक हाथ में बीजेपी का झंडा है वहीं दूसरे हाथ में डंडा है. इसके अलावा वो गुंडे लेकर घूम रहे हैं. यानी कि झंडा, डंडा और गुंडा तीनों हैं इनके पास.

इसस एक दिन पहले पहले यानी कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृष्णानगर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जनता के सामने किसी का अहंकार नहीं टिक पाता, लेकिन दीदी को ये बात समझ नहीं आती, आज दीदी, अपनी पार्टी के ही पोलिंग एजेंट्स को गाली देने लगी हैं. 

Advertisement

कृष्णानगर रैली में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार, बंगाल को नया राजनीतिक वातावरण देगी. सरकार के फैसले सरकार तय करेगी तोलाबाज नहीं. प्रशासन के फैसले प्रशासन लेगा, तोलाबाज नहीं. पुलिस के फैसले, पुलिस करेगी, तोलाबाज नहीं. इस बार बैसाख की आंधी, टीएमसी सरकार और उसके गुंडों को भी उड़ा कर ले जाएगी.

पीएम मोदी ने कहा कि जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप होती है. जनता के सामने किसी का अहंकार नहीं टिक पाता, लेकिन दीदी को ये बात समझ नहीं आती. आज दीदी, चुनाव आयोग को गाली दे रही हैं. उन्होंने कहा कि आज दीदी, केंद्रीय वाहिनी को गाली दे रही हैं. आज दीदी, EVM को गाली दे रही हैं. हालत तो ये है कि दीदी आज अपनी पार्टी के ही पोलिंग एजेंट्स को गाली देने लगी हैं. 

मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दीदी के साथी अनुसूचित जाति के लोगों को गाली दे रहे हैं. दीदी इतनी हताश हो चुकी हैं कि वो बंगाल के मतदाताओं को बदनाम कर रही हैं. चुनाव में हार निश्चित देख दीदी अब अपने पुराने खेल पर उतर आई हैं.

 

Advertisement
Advertisement