पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. पहले फेज की वोटिंग शनिवार को हुई और अब 1 अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग होगी. चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने भारी मात्रा में बम बरामद किए हैं. चुनाव आयोग की शिकायत पर नरेंद्रपुर पुलिस ने एक घर में छापा मारा, जहां से 56 जिंदा बम बरामद हुए. बाद में इन सभी बमों को डिस्पोज किया गया.
फिलहाल, बॉम्ब स्कवाड ने सभी 56 बमों को डिस्पोज कर दिया है. इस मामले में जांच जारी है और इस मामले में शामिल लोगों को ढूंढा जा रहा है.
दो दिन पहले कोलकाता से मिले थे 26 बम
बंगाल में पहले फेज की वोटिंग से एक दिन पहले ही यानी शुक्रवार को कोलकाता से 26 क्रूड बम बरामद हुए थे. ये बम कोलकाता के बेनीपुकुर से मिले थे, जहां सीआईटी रोड पर स्थित P-85/3 बिल्डिंग के पीछे प्लास्टिक की बनी एक झोपड़ी में कपास के बने छोटे-छोटे बैग में लिपटे 26 क्रूड बम रखे थे.
बंगाल में 8 फेज में वोटिंग, 2 मई को नतीजे
पश्चिम बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की 30 सीटों के लिए 27 मार्च को वोटिंग हो चुकी है. पहले फेज में बंगाल में 79.79% वोटिंग हुई. बंगाल में फिलहाल तृणमूल कांग्रेस की सरकार है. 2017 में टीएमसी ने यहां 211 सीटें जीती थीं. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यहां की 42 सीटों में से 18 पर कब्जा किया था. इसलिए इस बार सीधा मुकाबला भाजपा और टीएमसी के बीच दिख रहा है.